ब्रज में 10 दिन मनाया जाएगा रंगोत्सव

मथुरा। ब्रज में रंगोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं जो 10 दिन तक चलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार इस वर्ष भी इस कार्यक्रम को पूरी भव्यता के साथ आयोजित कराने की तैयारियों में लगी है। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद, राज्य पर्यटन विभाग और संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन उत्सव के मद्देनजर जी-जान से जुटे हैं। ब्रज में होली महोत्सव के कार्यक्रम वसंत पंचमी से प्रारम्भ होकर होली जलने के 10 दिन पश्चात बदस्तूर पूरे 50 दिन तक जारी रहते हैं लेकिन योगी सरकार ने गत वर्ष से इन्हें पर्यटन विकास की दृष्टि से और भी ज्यादा प्रचारित- प्रसारित कर आकर्षक एवं पर्यटक हितैषी बनाने के प्रयास शुरू किए हैं।

परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रताप ने कहा, ‘‘ब्रज की प्राचीन विधाओं को प्रचारित-प्रसारित करने और उन्हें जीवंत रखने के लिए तथा होली के मौके पर देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को इसका करीब से अहसास कराने के लिए इस वर्ष भी ‘रंगोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह आयोजन 13 मार्च से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेगा। अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए जाने वाले इन कार्यक्रमों का आयोजन स्थानीय प्रायोजकों के सहयोग से किया जा रहा है। इनमें विश्वस्तरीय कलाकार, ओलंपिक में भाग ले चुके महिला व पुरुष पहलवान, अखिल भारतीय स्तर के कवि, भाषाई कवि, लोक-संगीत से जुड़े कलाकार आदि भाग लेंगे।’’
प्रताप ने बताया कि 13 मार्च को ब्रज भाषा कवि सम्मेलन का सबसे पहला कार्यक्रम, वृन्दावन शोध संस्थान के सभागार में अपराह्न 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगा। इसी तरह अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग दिन विभिन्न कार्यक्रम होंगे जिनमें बरसाने की लठामार होली भी शामिल होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.