एड्स मरीज समाज से छुपें नहीं आगे बढें

नई दिल्ली । दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी आज मावलंकर हाल में समाजिक संस्था ओ.पी.एन.पी. द्वारा आयोजित विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुऐ। संस्था अध्यक्ष श्री साहिल की अध्यक्षता में इंडियन आॅयल, मृदुल फाऊंडेशन एवं फ्रंटलाइन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम की विशेषता रही कि संस्था से जुडी कार्यकर्ताओं ने गीतों एवं नृत्य प्रस्तुतियों द्वारा एड्स जैसी गंभीर बीमारी के कारणों, बचाव एवं इलाज पर प्रकाश डाला। श्री मनोज तिवारी ने अपने सम्बोधन में ओ.पी.एन.पी. के कार्यों की सराहना की और आवाहण किया की एड्स मरीज समाज से छुपें नहीं आगे बढें और अपने काम से स्थान बनायें। श्री तिवारी ने कहा कि 15 वर्ष पूर्व वाराणासी में रहते हुए “सावधान“ नामक एक फिल्म एड्स जागरूकता के लिये बनायी थी पर दिल्ली में ओ.पी.एन.पी. और इसके अध्यक्ष साहिल ने मुझे पुनः प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि एक सांसद ही नहीं एक मानव के नाते मैं सरकार ही नहीं समाजिक संस्थाओं की योजनाओं का लाभ एड्स पीड़ितों को दिलवाने के लिए कार्य करता रहूँगा। इसमें मैं सांसद फंड के उपयोग का प्रयास करूंगा और साथ ही ओ.पी.एन.पी. से जुडे़ बच्चों की प्रतिभा उभारने में सहयोग का आश्वासन दिया।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आगामी संसद सत्र में 100 एड्स पीड़ित बच्चों को सत्र देखने लेकर जाऊंगा ताकि वह खुद को सामान्य तो समझे ही हम देश का धयान भी इनकी ओर आकृष्ट कर सकें। इस अवसर पर श्री साहिल ने कहा कि एच.आई.वी. पोजिटिव होते हुये भी हम सामान्य जीवन जी भी सकते है वहीं एड्स को हरा भी सकते हैं और मुझे खुशी है कि आज इस हाल में अनेक एड्स पीड़ित हैं फिर भी कामयाब जीवन जी रहे हैं। आज ओ.पी.एन.पी. दिल्ली के लगभग 35,000 एड्स पीड़ित को ही नहीं हरियाणा में भी एड्स पीड़ितों को सहयोग दे रही है, जिसमें श्री मनोज तिवारी निजी सहयोग देते हैं। समाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अनुपम कटारिया, श्रीमती सोनिया सिंह एवं डां शरवनी जो एड्स पीड़ितों के बीच कार्य कर रही हैं ने भी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जागरूकता संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.