नोएडा में अप्सा हेयरिंग एंड मल्टीमोड स्पीच थेरेपी क्लिनिक का हुआ उद्घाटन

नोएडा । अप्सा हेयरिंग एंड मल्टीमोड स्पीच थेरेपी क्लिनिक का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-71 में एमएलए विनोद कटियार ने किया। इस मौके पर विनोद कटियार ने डॉ संजय को बधाई देते हुए कहा कि नोएडा में ऐसे अतिआधुनिक थेरेपी क्लिनिक की आवश्यकता थी जिसकी पूर्ति अब हो गई है। डॉ संजय का काफी लंबा अनुभव है। जिसका लाभ नोएडा की जनता को मिलेगा। विनोद कटियार ने कहा कि दिव्यांग बच्चे के मां-पिता को सबसे पहले काउंसिलिंग की जरूरत होती है जिसके लिए ऐसी क्लिनिक काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इस मौके पर आरसीआई के पूर्व मेम्बर सेक्रेटरी जेपी सिंह ने कहा कि अप्सा क्लिनिक की खासियत यह है कि छोटे से जगह का कैसे उपयोग कर ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जाए। इसका उदाहरण है। संजय ने जो प्रयास किए हैं वह अद्भूत है। फोर्टिस होस्पिटल के एचओडी डॉ आईपी शर्मा ने कहा कि बच्चों के माता-पिता को काउसिलिंग की बहुत जरूरत होती है। शुरुआत में माता-पिता को यह पता नहीं होता है कि आखिर कैसे इलाज किया जाए। या कहां करवाया जाए। ऐसे में अप्सा जैसे क्लिनिक उन्हें सहायता प्रदान करेगा। संजय का काफी अनुभव है इसका लाभ नोएडा वासियों को मिलेगा। अपोलो के डॉ. विनित भूषण गुप्ता ने कहा कि इस क्लिनिक की खासियत यह है कि केवल उपकरण ही नहीं बल्कि अनुभव थेरेपिस्ट यहां मिलेगा। क्लिनिक से माता-पिता का जुड़ाव तो होना ही चाहिए। मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं जिसका उपचार संजय ने किया है और उसे लाभ मिला है।

अप्सा क्लिनिक के बारे में खास चर्चा करते हुए डॉ. वकील शाह ने कहा कि डॉ. संजय ने जो कदम बढ़ाए हैं वह साहसिक कदम है। खास बात यह है कि नोएडा ही नहीं दिल्ली एनसीआर में ऐसे क्लिनिक आपको देखने को नहीं मिलेगा। जिस प्रकार से इसका डेवलप किया गया है वह अद्भूत है। अप्सा क्लिनिक के बारे में चर्चा करते हुए संस्थापक डॉ. संजय ने कहा कि मैं कई गार्जियन से सीधे बात करता हूं। मुझे ऐसा महसूस हुआ कि आज भी कम पैसे में सुविधा का अभाव है। यही खूबी है हमारे क्लिनिक की। खास तौर पर गरीब मरीज का इलाज होगा। जो मध्य आय वाले हैं उनके लिए कई विशेषता है इस क्लिनिक की। जहां तक आधुनिक यंत्रों की बात है कि अभी हमने कोशिश की है और भी यंत्र लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.