14 जून को बंद रहेंगे एटीएम

नई दिल्ली। अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं तो आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचित करते हुए कहा है कि 14 जून की रात से लेकर सुबह तक एटीएम से किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं हो सकेगा।सॉफ्टवेयर अपग्रेड होने की वजह से एचडीएफसी बैंक के एटीएम और डेबिट कार्ड रात 12.30 बजे से लेकर के सुबह 5 बजे तक काम नहीं करेंगे। इसलिए आप किसी भी तरह का आॅनलाइन, आॅफलाइन या फिर एटीएम से कैश नहीं निकाल सकेंगे। बैंक ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि वो अपने सभी बैंक से जुड़े कार्य रात 12 बजे से पहले ही कर लें, तांकि कोई दिक्कत न हो। बता दें कि 12 जून को भी सॉफ्टवेयर अपग्रेड के चलते एटीएम से किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं हुआ।बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने अपना लोन महंगा कर दिया है। बैंक ने एमसीएलआर में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। बैंक की एक साल की एमसीएलआर की दर अब 8.40 फीसदी होगी। इसी तरह 2 साल की दर 8.55 फीसदी होगी। इससे एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों का होम लोन, आॅटो लोन और पर्सनल लोन महंगा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.