आयुष मंत्रालय ने ई-औषधि पोर्टल लॉन्च किया

नई दिल्ली। आयुष मंत्रालय ने आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और होमियोपैथिक दवाओं की ऑनलाइन लाइसेंस प्रणाली के लिये ई-औषधि नामक पोर्टल लॉन्च किया है। यह पोर्टल बुधवार को लॉन्च किया गया।
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए आयुष मंत्री श्रीद येसो नाइक ने कहा कि इस पोर्टल का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना, सूचना प्रबंधन और डाटा के इस्तेमाल में सुधार लाना और जवाबदेही बढ़ाना है।  उन्होंने कहा कि आवेदनों की प्रक्रिया को समयबद्ध करने के लिये प्रत्येक चरण में पोर्टल के जरिये एसएमएस और ईमेल के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.