आजम खां के खिलाफ प्रदर्शन, गृहमंत्री को दिया ज्ञापन


नई दिल्ली / टीम डिजिटल।  समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां ने जिस प्रकार से भाजपा सांसद श्रीमती रमा देवी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए सही नहीं कहा जाएगा। भाजपा सहित कई दूसरे दलों की सांसदों ने भी अपना प्रतिरोध दर्ज कराया है। तमाम भाजपा नेताओं में आक्रोश है और उनका कहना है कि लोकसभा अध्यक्ष अविलंब आजम खां की सदस्यता समाप्त करें।
सपा सांसद के खिलाफ वैश्य समाज के लोगों ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में भाजपा नेता निगम पार्षद विजय भगत ने कहा कि आजम खां की टिप्पणी किसी भी लोकतांत्रिक देश और सभ्य समाज के लिए उचित नहीं कहा जाएगा। हमने लोकसभा अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री को ज्ञापन देकर मांग की है कि संवैधानिक दायरे में आजम खां के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाए। इस विरोध प्रदर्शन में रतन जयसवाल जिला अध्यक्ष वैश्य क्रांति मोर्चा उत्तर पूर्वी जिला दिल्ली, राहुल संयोजक स्वच्छता अभियान दिल्ली प्रदेश भाजपा , आईका अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता  , शैलेंद्र जयसवाल अध्यक्ष  अखिल भारतीय जयसवाल स्वर्गीय महासभा के साथ काफी  संख्या में लोग उपस्थित थे। सभी ने सपा सांसद के खिलाफ आवाज बुलंद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.