बजाज आलियांज लाईफ इंश्योरेंस सर्वाधिक वृद्धि हासिल की

पुणे। बजाज आलियांज लाईफ इंश्योरेंस कंपनी ने व्यक्तिगत रेटिंग वाले नये बिजनेस प्रीमियम पर 38 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज कराई, जो वित्त वर्ष 2017-18 में इंडस्ट्री की वृद्धि दर से लगभग दोगुना है। बजाज आलियांज लाईफ इंश्योरेंस की वृद्धि दर टाॅप 10 निजी जीवन बीमाकर्ताओं में सर्वाधिक है। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2016-17 के 1.9 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 2017-18 में 2.2 प्रतिशत हो गयी। नये बिजनेस के कुल प्रीमियम पर भी, बजाज आलियांज लाईफ में 29 प्रतिशत की काफी तेज गति से वृद्धि हुई, जबकि इंडस्ट्री की वृद्धि की दर 11 प्रतिशत थी। कंपनी के रिन्युअल्स ने वित्त वर्ष 2017-18 में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कराई, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में 4 प्रतिशत की गिरावट हुई थी, इस प्रकार इसमें महत्वपूर्ण रूप से सुधार हुआ।
वृद्धि पर टिप्पणी करते हुए, बजाज आलियांज लाईफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, तरूण चुघ ने कहा, ‘‘बजाज आलियांज लाईफ ने अपने ग्राहकों के जीवन लक्ष्यों को हासिल करने में सक्षम बनाने का कार्य करने का एक नया सफर शुरू किया है। उत्पाद पोर्टफोलियो, वितरण माॅडल्स, बिजनेस एवं तकनीकी प्रक्रियाओं व अन्य से जुड़ी हमारी प्रत्येक पहल अब यह सुनिश्चित करने पर केंद्रित होगी कि हमारे साथ ग्राहकों के लक्ष्य पूरे हों। मेरा मानना है कि इससे ग्राहकों के साथ हमारा जुड़ाव और अधिक मजबूत होगा और आने वाले वर्षों में हमारे नये ग्राहक बनेंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.