बिग गंगा और लोवे लिंटास का काम वापसी अभियान, प्रवासी मज़दूरों को काम व सम्मान

नई दिल्ली। मज़दूरों पर कहर बरपाया है कोरोना महामारी ने। मज़दूरों के लिए महामारी के चलते हुए लाॅकडाउन कहर से कम नहीं था। महामारी से जुड़ी परेशानियों का सबसे ज्यादा प्रभाव मजदूरों पर पड़ा।

प्रवासी मज़दूरों को सामाजिक अभियान है काम वापसी

लाॅकडाउन के कारण कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। चैनल बिग गंगा ने लोवे लिंटास के साथ मिलकर ’काम वापसी’ अभियान आरंभ किया है। ’काम वापसी’ एक सामाजिक अभियान है। इस अभियान का उद्देश्य भारत के प्रवासी मजूदरों के बीच चल रही बेरोज़गारी को दूर करना है।

काम वापसी अभियान – मजदूरों को सम्मान और काम

 

काम वापसी अभियान- प्रवासी मजूदरों की तरफ सहयोग का हाथ बढ़ा रहा। यह प्लेटफॉर्म प्रवासी मजदूरों को सम्मान के साथ काम वापस पाने में मदद करेगा। नियोक्ताओं को प्रतिभा की इस खान तक पहुंचने में मदद मिलेगी । ‘काम वापसी’ राऊर कौशल के अनुसार रऊवा के राऊर मनपसंद शहर में नौकरी दिलावे में मदद करी।KaamWapasi.com प्‍लेटफॉर्म पर जाईं और रजिस्टर करीं। काम है तो जहान है। #Bigganga#भोजपुरी#Patna#Jharkhand#Bihar#कामहैतोजहानहै#kaamwapasi

 
Lowe Lintas launches new awareness campaign to promote tech platform Kaam Wapasi.

टॉल-फ्री नंबर पर संपर्क

प्रवासी मजदूर इस टॉल-फ्री नंबर 1800 202 44 88, पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा लोग इस अनूठे प्लेटफॉर्म KaamWapasi.com पर भी रजिस्टर कर सकते हें। यह समाधान मोबाइल फर्स्‍ट–साइट के रूप में तो काम करेगा ही और साथ ही साथ एक इंटरेक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स (आईवीआर) के रूप में भी काम करेगा। यह प्लेटफॉर्म प्रवासी मजदूरों को उन चालू प्रोजेक्ट को चुनने और उनमें काम करने की दिशा में प्रोत्साहित करेगा। यह चैनल लोगों को इस प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाएगा। ‘काम वापसी’ राऊर कौशल के अनुसार रऊवा के राऊर मनपसंद शहर में नौकरी दिलावे में मदद करी।http://KaamWapasi.com प्‍लेटफॉर्म पर जाईं और रजिस्टर करीं। काम है तो जहान है। #Bigganga#भोजपुरी#Patna#Jharkhand#Bihar#कामहैतोजहानहै#kaamwapasi

Leave a Reply

Your email address will not be published.