भाजपा नेता अनंत अमित ने निवर्तमान अध्यक्ष मस्त जी को लिखा पत्र, जताया आभार

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्ीय मीडिया समन्वयक अनंत अमित ने पार्टी के निवर्तमान राष्ट्ीय अध्यक्ष सह सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को एक पत्र लिखकर आभार जताया है। उन्होंने अपने पत्र में उनके साथ किए गए राजनीतिक-सामाजिक कार्यों को याद किया और काम सीखने के लिए सांसद को धन्यवाद दिया है। अपने पत्र में भाजपा नेता अनंत अमित ने लिखा है कि मैं स्वयं को भाग्यशाली मानता हूं कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के हनुमान का साहचर्य मुझे मिला। जब आपके साथ बीते तीन साल में मोर्चा में कार्य किया, तब सही अर्थों में जान पाया कि माननीय वाजपेयी जी आपको अपना हनुमान क्यों कहते रहे। भगवान श्रीराम का हनुमान हर कोई नहीं हो सकता। आप में सांगठनिक कुशलता और हर पल सामाजिक हेतु के लिए प्रस्तुत होने की तत्परता के कारण ही आप माननीय पूर्व प्रधानमंत्री जी के हनुमान रहे।
बता दें कि हाल ही में भाजपा ने तेहरपुर सीकरी से सांसद जगमोहन चाहर को किसान मोर्चा का नया राष्ट्ीय अध्यक्ष बनाया है। अपने पत्र में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अनंत अमित ने लिखा है कि सांगठनिक परिवर्तन एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। आपक आशीष और साहचर्य सदा बना रहे, ऐसी हमारी लालसा है। सभी मान्यताएं यथावत हैं। मैं आप जैसे ईमानदार व्यक्ति का बहुत बहुत आभार प्रकट करता हूं कि आपने मुझे इतना स्नेह दिया। किसान मोर्चा के हर आयोजन में जिम्मेदारी देकर मुझे निखारने का काम किया। आपकी कर्मठता और ईमानदारी ने मेरे मन में सदा एक नवीन उत्साह का संचार किया हैं। आपका आभार व्यक्त करने के लिए मुझे शब्द नहीं मिल पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.