सरकार के निर्णय को घर घर पहुंचा रहे हैं विजय भगत


नई दिल्ली। दिल्ली की अनाधिकृत काॅलोनियों को नियमित किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। करीब 17 सौ से अधिक काॅलोनियां नियमित होंगी। इससे लाखों दिल्लीवासियों को लाभ होगा। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वार्ड नंबर 20 के निगम पार्षद विजय भगत केंद्र सरकार के इस निर्णय की जानकारी अपने क्षेत्र के हर घर तक पहुंचा रहे हैं।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसी भी जनता इस ऐतिहासिक लाभ से वंचित न हो, इसलिए हमने बीते कई दिनों से यह निर्णय लिया है कि केंद्र सरकार के निर्णय को घर-घर पहुंचा रहे हैं। इसके लिए हमने कुछ लोगों को पूरी जानकारी भी दी है, जो हमारे साथ चलते हैं। हमने अपने कार्यालय को भी सूचित कर दिया है कि कोई भी व्यक्ति यदि जानकारी लेने आए, तो उसे पूरी तरह से संतुष्ट किया जाए। निगम पार्षद विजय भगत ने कहा कि असल में अनाधिकृत काॅलोनियों में रहने वाले लोग अपने जीवन की गाढी कमाई जोड जोडकर घर बनाते हैं। उनके सिर से किसी भी कारण छत नहीं हटे। सबको आवास और अन्य मूलभूत सुविधाएं मिले, इसके लिए भाजपा सरकार लगातार कार्य करती रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.