बीएलएस इंटरनेशनल ने सोपरा स्टीरिया के साथ सामरिक गठजोड़ किया

नई दिल्ली। यूके में कौन आ सकता है और कौन रह सकता है, इसका निर्णय लेने वाली यूके होम आॅफिस की डिवीजन, यूनाईटेड किंगडम वीजाज एण्ड इमीग्रेशन (यूकेवीआई) ने सोपरा स्टीरिया को एक नया कॉन्ट्रैक्ट प्रदान किया है, जिसके द्वारा जो लोग पहले से यूके में रह रहे हैं, उनके वीजा का रिन्यूअल आसान होगा। बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेस लिमिटेड कॉन्ट्रैक्ट के तहत अनेकों प्रमुख डिलीवरेबल्स तथा एडेड वैल्यू सेवाएं प्रदान करके सोपरा स्टीरिया एवं यूकेवीआई को सहयोग करेगा। बताया जाता है कि यह बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेस लिमिटेड के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो वर्तमान में अपने ग्लोबल नेटवर्क में प्रतिवर्ष लगभग 11 मिलियन वीजा आवेदन सम्हाल रहा है। अब यह होम आॅफिस की ओर से यूके में रहने की अनुमति के लिए आवेदन की प्रक्रिया में सहयोग करेगा।
बीएलएस इंटरनेशनल के ज्वाईंट मैनेजिंग डायरेक्टर शिखर अग्रवाल ने कहा कि यूनाईटेड किंगडम में इस नई पार्टनरशिप का हिस्सा बनने की खुशी है। इससे यूके में हमारी कंपनी की स्थिति मजबूत होगी और पूरी दुनिया में विभिन्न देशों की सरकारों के प्रमुख सेवा पार्टनर के रूप में हमारी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। हम यूके होम आॅफिस एवं इसके आवेदकों को रचनात्मक व सुविधाजनक सेवा प्रदान करने के लिए अपने विश्वस्तरीय समाधानों का उपयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.