Harpal ki khabar
नई दिल्ली। कैनन ने भारतीय कैमरा बाजार में अपना नया कैमरा Canon EOS M 50 लॉन्च कर दिया है। यह मिररलेस कैमरा है जिस वजह से कैमरे का आकार छोटा हो जाता है। कंपनी ने इस कैमरे की कीमत 61,995 रुपये निर्धारित की है। सोशल मीडिया का ध्यान रखते हुए कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ, एनएफसी और वाईफाई से शेयरिंग का विकल्प दिया है। इन शेयरिंग विकल्प से आप कैमरे की फोटो सीधे स्मार्टफोन, कंप्यूटर/लैपटॉप और टीवी पर साझा कर सकते हैं। इसके बाद उसे पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर साझा भी कर सकते हैं।
कंपनी ने इसमें DIGIC 8 इमेज प्रोसेसर और 24.1 मेगापिक्सल एपीएस सी सीएमओएस सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में यह कैमरा कम रोशनी में भी शानदार फोटो खींच सकता है। साथ ही कैनन का यह कैमरा एलसीडी पैनल पर ड्रैग कर अपने फोकस की वस्तु को स्विच करने की सुविधा देता है। साथ ही यह कैमरा 4 K यानी चार हजार रेजोल्यूशन की तस्वीर खींचने में सक्षम है। यह दो रंग काला और सफेद में उपलब्ध होगा।
फीचर्स
कैमरे में 24.1 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है।
कैमरे की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए ड्यूल पिक्सल CMOS AF फीचर शामिल किया गया है।
डिवाइस हल्का और पोर्टेबल है।
कैमरा लो लाइट में अल्ट्रा हाई डेफिनिशन मूवी शूट कर सकता है।
IS lenses की मदद से मूवी शूट करते वक्त कैमरा कमरा हिलेगा नहीं, जिससे यूजर्स को स्टेबल क्वालिटी मिलेगी।