केंद्र सरकार ने सहयोग देने की बात कही : सोरेन

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में राज्यों की हर संभव मदद करने की बात कही है। सभी मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की वीडियो कांफ्रेंस के बाद सोरेन ने कहा कि वहां कुछ ही राज्यों को अपनी बात रखने और राज्य के हालात से उन्हें अवगत कराने का मौका मिला। उन्होंने कहा, ‘‘जब झारखण्ड को अवसर मिलेगा तो हम भी अपनी बात रखेंगे।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कोरोना (वायरस से संक्रमण के प्रसार) को रोकना है तो हमें रुकना होगा। राज्यवासियों को जल्दबाजी नहीं करनी है। खुद की सुरक्षा, अपने परिवार की सुरक्षा और समाज की सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। इस बात को समझने और खुद में उतारने की आवश्यकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हिंदपीढ़ी में एक महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ऐसे में वहां के लोगों की जांच जरूरी है। सरकार वहां जांच शिविर लगाने पर विचार कर रही है। उन्होंने सभी से जांच में हिंदपीढ़ी वासी प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.