मल्टीलेवल पार्किंग से बदलेगी ‘दिल्ली-6’ की तस्वीर

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। चांदनी चौक में वाहनों को पार्क करने के लिए करीब 4.5 एकड़ एरिया में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण भी प्रगति पर है। इसी साल के अंत तक यहां की सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है, बल्कि पैदल यात्रियों के लिए अलग से जगह भी बनाई जा रही है।

दिल्ली नगर निगम की जमीन पर देश की अग्रणी रियल स्टेट कंपनी ओमेक्स द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बनाई जा रही तीन बेसमेंट सहित 22 मीटर ऊंची चार मंजिली इस मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण पर करीब 300 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
पार्किंग में दो फ्लोर कमर्शियल होंगे, तो एक फ्लोर पर पुरानी दिल्ली का खानपान मिलेगा। इस पार्किंग के 2021 के अंत तक बन जाने की उम्मीद है।

इस पार्किंग के निर्माण पर सारा पैसा ओमेक्स कंपनी खर्च कर रही है। इस पार्किंग में करीब 80 टूरिस्ट बसों के लिए भी स्पेस होगा। पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा करने के बाद एमसीडी को ओमेक्स कंपनी 445 करोड़ रुपये भी देगी, जबकि पार्किंग का संचालन भी एमसीडी ही करेगी। हालांकि, दुकानों को विकसित करने के बाद उसे ओमेक्स कंपनी ही बेचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.