ऋचा अग्रवाल को हेल्थ और वैलनेस के क्षेत्र में उत्तम योगदान के लिए सम्मानित किया गया

नयी दिल्ली : इंटरनेशनल विमेंस डे इस वर्ष क्लियोपैट्रा स्पा और सैलून और ऋचा अग्रवाल के लिए ख़ास और गर्वान्वित करने वाला रहा, हेल्थ और वैलनेस के क्षेत्र में पंजाब से हेल्थ और वैलनेस के क्षेत्र में शानदार योगदान के लिए प्रोफेशनल्स को सम्मानित किया गया जिन्होने अपनी वर्ल्ड क्लास सर्विसेज से नए ग्लोबल बेंचमार्क सेट कर पंजाब को गौरान्वित किया है, बतौर चीफ गेस्ट इस इवेंट में यूनियन मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट फॉर सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट विजय संपला ने ऋचा अग्रवाल को अवार्ड देकर सम्मानित किया, क्लियोपैट्रा इ पूरे पंजाब में बेस्ट ब्राइडल मेक उप की केटेगरी में निरंतर सम्मान प्राप्त करता आया है , इस अवसर पर क्लियोपैट्रा को ब्यूटी और वैलनेस के क्षेत्र में नयी टेक्नोलॉजी और इनोवेशन लाने के लिए शुभकामनाएं दी गयी और अछे काम के लिए उनकी प्रशंसा की गयी । इस मौके पर ऋचा अग्रवाल के साथ हरवीन कथूरिअा उपस्थित रहे। मौका था हेल्थ और वैलनेस अवार्ड 2018 का, ऋचा अग्रवाल , क्लियोपैट्रा की ओनर और ब्यूटी एक्सपर्ट के मुताबिक़ “हमने यह मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी म्हणत की है और पूरे नॉर्थेर्न भारत में नॉमिनेटेड प्रोफेशनल्स के साथ मुकाबले में जीत हासिल की इस अवार्ड का मिलना एक एक सुन्दर सपने के सार्थक होने जैसा है और हम पूरी कोशिश करेंगे की हर साल हम ही इस अवार्ड को प्राप्त करें, क्लियोपैट्रा शुरू से ही ब्यूटी और वैलनेस के क्षेत्र में नयी टेक्नोलॉजी और एडवांसमेंट को नॉर्थेर्न इंडिया में लाता रहा है और आगामी वर्षों में हम अपना ही टारगेट सरपास करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.