चाहे तापमान हो शून्य, फिर भी काम चालू रहेगा

देहरादून। केदारनाथ में भारी बर्फबारी के बाद चारों तरफ बर्फ की चादर नजर आ रही है। इतना ही नहीं लगातार हो रही बर्फबारी के कारण वहां का तापमान शून्‍य से अधिक हो गया है। लेकिन इसके बावजूद भी निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस विषम परिस्‍थिति में निमार्ण कार्य को अंजाम दे रही है नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के श्रमिक। इसके कर्मचारी केदारनाथ को संवारने में जुटे हुए हैं। इतना ही नहीं काम को कम समय में अंजाम तक पहुंचाने के लिए यहां हेलीकॉप्टर से और मशीनें पहुंचाई जायेंगी। मिली जानकारी के अनुसार यहां पर मशीनों को पहुंचाने के लिए वायु सेना से बात की जा रही थी। लेकिन बात नहीं बनने के कारण अब इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए प्राइवेट कंपनी से संपर्क किया गया है। जिसकी तरफ से कारात्‍मक जवाब मिला है।
बताया जा रहा है कि यहां पर आई भारी आपदा के बाद काफी हद तक नुकशान हुआ था। जिसके बाद केदारनाथ में वर्ष 2014 में पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हुआ है। तत्‍कालीन समय में वायु सेना के सबसे बड़े एमआई-27 हेलीकॉप्टर से यहां पॉकलैंड, डंफर और जेसीबी मशीनें पहुंचाई गई थीं, जो अभी भी इस कार्य में जुटी हैं। लेकिन कार्य में और रफ्तार लाने के लिए अन्‍य मशीनों की कमी हैं। जिसके लिए मांग की गई है। वहीं अगर वर्तमान समय की बात करें तो केदारनाथ में तीन डंफर, दो जेसीबी और एक पोकलैंड मशीन के जरिये निम और लोक निर्माण विभाग की टीम कार्य कर रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.