बडी टीम की छोटी जीत


नई
दिल्ली/ टीम डिजिटल।  अफगानिस्तान के साथ वर्ल्ड कप के दौरान भारत का मैच था । दर्शक और क्रिकेट प्रेमी यह मान कर चल रहे थे कि यह क्या मैच होगा ? वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार टीम । पहले सभी मैच शानदार ढंग से जीते । अफगानिस्तान का क्या होगा ? लेकिन जैसे ही मैच शुरू हुआ । गेंदबाजों ने हिलने और पांव खोलने के मौके नहीं दिए भारतीय बल्लेबाजों को । बेबस से नजर आए साटार बल्लेबाज । जब तक धोनी हाथ खोलते तब तक वे पेवेलियन लौट चुके थे । हार्दिक पंड्या भी छक्कों की बरसात न कर पाए ।। मुश्किल से कप्तान विराट कोहली और केदार जाधव ने अर्द्धशतक लगा कर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया । सुनील गावस्कर ने सही कहा कि यह बडी टीम ने अतिविश्वास में किया । इसके बाद अफगानिस्तान बल्लेबाजी के लिए आया तब हमारे गेंदबाजों की परीक्षा थी । बल्लेबाज तो असफल रहे यदि गेंदबाज भी वही प्रदर्शन दोहराते तो वर्ल्ड कप में बडी शर्मनाक हार झेलनी पडती । बूमराह , हार्दिक पंड्या सबने बचाया और मोहम्मद शामी ने आखिरी ओवर में वर्ल्ड कप में पहली हैट्रिक लगाकर यीन बल्लेबाज आउट किए तब थमी हुई सांसें चलीं और भारत जीत पाया ।

कमेंटेटर व पूर्व कप्तान सुनील गवास्कर ने कहा कि यह बडी टीम की सबसे छोटी जीत है । इससे यह बात साफ हो गयी कि किसी टीम को छोटा समझने की भूल बहुत भारी पड सकती है । बाल बाल बच गयी भारतीय क्रिकेट टीम । मैच जीते लाखों पाए । घर के बुद्धू घर आने से बच गये । अब टीम को अपनी कमजोरियों को ढूंढना और पहचानने की जरूरत है । अपना विश्लेषण करने की घडी आ गयी । बंगलादेश भी कम नहीं । उसका प्ररदर्शन भी चौंकाने वाला रहा । सबसे दुर्भाग्यशाली टीम है दक्षिण अफ्रीका । एक भी मैच जीत नहीं पाई । खैर । आगे आगे देखते रहिए वर्ल्ड क्रिकेट कप ।

– कमलेश भारतीय

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.