दिल्ली प्रदेश माहेश्वरी संगठन ने किया विशाल शोभा यात्रा का आयोजन

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश माहेश्वरी संगठन के तत्वाधान में माहेश्वरी समाज, दिल्ली प्रदेश नें भव्य एवं विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया। इसमें पुरुष एवं महिलाअं द्वारा झांकियों के साथ श्री गौरी शंकर मंदिर, चांदनी चौक से भगवान महेश का रूदाराभिषेक कर सुबह 7 बजे से झांकी के रूप में आगे चलकर फतहेपुरी, क्लॉथ मार्किट, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, भगीरथ पैलेस, फुहारा चौक से होता हुआ वापिस श्री गौरी शंकर मंदिर पहुंचा ।
इस शोभा यात्रा में माहेश्वरी समाज के राजनीतिक, प्रशासनिक, गणमान्य एवं प्रबुद्ध हस्तियां सहित महिलाएं, पुरष एवं बच्चों ने हर्षोउल्लास से भाग लिया । शोभा यात्रा के बाद प्रसाद की भी व्यस्था थी। इस अवसर पर श्याम सोनी, सभापति, अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा ने कहा कि महेश नवमी उत्सव पूरा माहेश्वरी समाज बहुत ही उत्साह से मनाता हैं। यह उत्सव सभी समाज को आपसी प्रेम, सदभाव, समाज और देश के प्रति जिमेदारी का सन्देश देता हैं। डॉ. एस. एन. चांडक, अध्यक्ष, दिल्ली प्रदेश माहेश्वरी संगठन नें कहा कि मैं शोभा यात्रा की सफलता के लिया माहेश्वरी समाज के सभी सदस्यों का धन्यवाद करता हूं। माहेश्वरी समाज सदैव अपने कार्यो से देश और समाज में अपना योगदान करता आया है। वहीं, किरण लढा, अध्यक्षा, दिल्ली प्रदेश महिला संगठन और श्यामा भागड़िया, सचिव, दिल्ली प्रदेश महिला संगठन ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस पूरे आयोजन में दिल्ली प्रदेश माहेश्वरी सगठन के सदस्यों राधा कृष्ण सोमानी, अनूप माहेश्वरी, सुशिल तपाड़िया, ओम तपाड़िया, अशोक करनानी, मनीष भंसाली, जुगल, महेश तपाड़िया, लक्ष्मी नारयण बाहेती, प्रकाश बिहानी, चाँद रतन सोमानी, गजिंदर जाजू, आशीष टावरी, मनोज दरगड़, कैलाश तपाड़िया, महेश राधार, राजकुमार करवा, आनंद बिहानी, पंकज बजाज, पवन डागा, गणेश काबरा, प्रभात केला, राकेश मालपानी, नीरज पलटानी, विनोद, राम अवतार परवाल, भुवनेश माहेश्वरी, लक्ष्मी नारायण सोमानी, किशोर बाहेती, आदि अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.