Delhi News : तिहाड़ जेल में बुजुर्ग कैदियों के लिए फ्री आई चेकअप कैंप आयोजित

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर इन्द्रप्रस्थ संजीवनी ने तिहाड़ जेल नंबर-4 में बुजुर्ग कैदियों के लिए फ्री आई चेकअप कैंप आयोजित किया। इसमें तिहाड़ जेल निदेशक राज कुमार ने संस्था की मदद की। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा गंगापुत्र एवं महासचिव रश्मि मल्होत्रा ने तिहाड़ जेल के एफएम रेडियो से कैदियों को संबोधित कर उनका मनोबल बढ़ाया, ताकि जेल उनके लिए सजा से ज्यादा प्रायश्चित के अवसर के रूप में बदल पाए। इस अवसर पर सैकड़ों बुजुर्ग कैदियों ने अपनी आंखें चेक करवाईं और उन्हें फ्री में चश्मा एवं अन्य जरूरी दवाएं मुहैया कराई गईं।

डॉ. अरोड़ा ने बताया कि संस्था पिछले आठ वर्षों से वरिष्ठ नागरिक दिवस पर कैदियों के लिए आई कैंप आयोजित कर रही है और जेल के बाहर भी बुजुर्गों के लिए अन्य कार्यक्रम करती रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संदीप अग्रवाल, बलजिंदर सिंह, पूनम मेहता, सी एल शर्मा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.