Related Posts
Harpal ki khabar
नई दिल्ली। मशहूर डिजाइनर्स अजय सिन्हा और बुजे को हाल ही में हाई फैशन कुटूर के लिए बेस्ट डिजाइनर्स का अवार्ड दिया गया। बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा तनीषा मुखर्जी ने उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया। मौका था वेडिंग फैशन को समर्पित ग्लमरस इवेंट का, जिसमें नामचीन हस्तियों को अवार्ड्स दिए गए। इस मौके पर शानदार फैशन शो का भी आयोजन किया गया, जिसमें खूबसूरत मॉडल्स ने बूजे फैशन स्टूडियों के हाई कुटूर फैशन को रैंप पर उतारा, अवार्ड से सम्मानित डिजाइनर्स ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें इस अवार्ड करने की बेहद खुशी है। साथ ही इस मौके पर शोकेस किए गए हमारे कलेक्शन को मिले शानदार रिस्पांस से हम बहुत खुश हैं और आने वाले समय में भी हम इस तरह का खूबसूरत कलेक्शन पेश करते रहेंगे, जो फैशन के इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स स्थापित करेगा।