चंदा कोचर के खिलाफ बना जांच पैनल

मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक की एमडी और सीईओ चंदा कोचर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. देश में निजी क्षेत्र के इस सबसे बड़े बैंक के बोर्ड ने उनके खिलाफ लग रहे आरोपों की जांच के लिए एक पैनल बनाने का फैसला किया है. बोर्ड ने अपनी ऑडिट कमेटी से कहा है कि इस पैनल की अध्यक्षता की जिम्मेदारी किसी स्वतंत्र और विश्वसनीय व्यक्ति को दी जाए. बोर्ड ने पहले मजबूती से चंदा कोचर का समर्थन किया था. लेकिन बाद में बोर्ड के भीतर मतभेद उभर आया था. कुछ सदस्यों का कहना था कि संस्थान व्यक्ति से बड़ा है और आरोपित की जगह उसका ध्यान रखा जाना चाहिए.
यह मामला आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन ग्रुप को विवादित तरीके से 3250 करोड़ रुपये का कर्ज देने से जुड़ा है. आरोप है कि वीडियोकॉन के मुखिया वेणुगोपाल धूत ने इस रकम का 10 फीसदी हिस्सा उन कंपनियों में निवेश किया जिन्हें चंदा कोचर के पति दीपक कोचर चला रहे थे. इसमें से करीब दो हजार 800 करोड़ रुपये की रकम एनपीए घोषित हो चुकी है. इस मामले में चंदा कोचर, दीपक कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप के मुखिया वेणुगोपाल धूत के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी हो चुके हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.