फेसबुक के आॅनलाइन ट्रेनिंग हब्स

 

फेसबुक डिजिटल ट्रेनिंग और फेसबुक स्टार्टअप ट्रेनिंग हब्स। यानी व्यक्तिगत आॅनलाइन लर्निंग। जो भारत के छोटे व्यवसायों और लोगों को डिजिटल कौशल प्रदान करेगी। आज की अर्थव्यवस्था में प्रतिस्पर्धा हेतु डिजिटल कौशल बहुत जरूरी है।
वर्ष 2020 तक भारत में आधे मिलियन से अधिक लोगों को प्रशिक्षित करने के लिएयह आॅनलाइन ट्रेनिंग हब्स काम की तलाश रहे लोगों को डिजिटल कुशलता और प्रशिक्षण प्रदान करेगी। इनकी शुरूआत पहली बार भारत में हो रही है। इन्हें स्थानीय संस्थानों के साथ विकसित किया गया है। रोजगार तलाश रहे लोगों के लिये डिजिटल कुशलता महत्वपूर्ण है। भारत में 93 प्रतिशत छोटे और मझोले व्यवसाय कहते हैं कि उस समय डिजिटल और सोशल मीडिया कुशलताएं अधिक महत्वपूर्ण होती हैं, जब भर्ती का निर्णय करना होता है। दूसरी ओर भारत के 89 प्रतिशत छोटे और मझोले व्यवसाय कहते हैं कि उपलब्ध डिजिटल साधनों के साथ ताल-मेल न होना एक चुनौती है।

फेसबुक में भारत और दक्षिण एशिया के प्रोग्राम प्रमुख श्री रितेश मेहता ने कहा, ‘‘डिजिटल कुशलताएं अवसर उत्पन्न करती हैं, लोगों को बड़ा सपना देखने के लिये सशक्त करती हैं, उत्पाद निर्मित करती हैं, व्यवसाय में वृद्धि करती हैं और समुदायों को प्रोत्साहित करती हैं। हमें विश्वास है कि भारत को डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिये तैयार करने के लिए लोगों को टूल, ज्ञान और कुशलताएं देना आवश्यक है। हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोगों के पास कुशलता निर्माण का अवसर हो, वह व्यवसाय निर्मित करें या अपने समुदाय के लिए कुछ निर्मित करें, क्योंकि लोगों में निवेश करने से बड़े काम होते हैं।’’

इन्वेस्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री दीपक बागला ने कहा, ‘‘स्टार्टअप इंडिया हब फेसबुक के साथ भागीदारी कर और नए उद्यमियों की सफलता के लिये व्यावसायिक कुशलता प्रदान करने वाला प्रोग्राम निर्मित कर गर्वान्वित है। यदि हम साथ में काम करेंगे तो हमारा भविष्य अधिक उज्जवल होगा।’’

डिजिटल विद्या के सह-संस्थापक श्री कपिल नाकरा ने कहा, ‘‘ हमें विश्वास है कि डिजिटल विपणन कुशलता भारत की अर्थव्यवस्था की तीव्र वृद्धि और रूपांतरण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है। फेसबुक के साथ काम करते हुए हम ऐसे प्रोग्राम विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो व्यावसायिक वृद्धि के लिए डिजिटल विपणन का लाभ उठाने के इच्छुक लोगों को सहयोग करेंगे। यह प्रोग्राम प्रत्येक व्यक्ति को वृद्धि करने और आज की डिजिटल दुनिया के अनुसार समर्थ बनाएंगे।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.