फुटबॉल मैच की शुरुआत में पानी बचाओ पेड़ लगाओ का संदेश

नई दिल्ली। अंबेडकर स्टेडियम में निशा फाउंडेशन द्वारा इंटर कॉलेज के छात्रों के लिए फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत बड़ी धूमधाम से की गई जिसमें काफी संख्या में फुटबॉल फैन मौजूद थे इस अवसर पर आयोजकों की ओर से पानी बचाओ पेड़ लगाओ का संदेश भी दिया गया यह टूर्नामेंट 11 से 21 जुलाई तक चलेगा और 21 जुलाई को उसका फाइनल होगा । फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरवात मनिया केंद्रीय मंत्री श्री फागण सिंह फुलसते ने की । पहला मैच की विजेता 3:0 से मोती लाल नेहरू संध्या कॉलेज रही ।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष भास्कर प्रकाश ने बताया दिल्ली विश्वविद्यालय से सभी 16 प्रतिभागी कॉलेज होंगे, और टीमों को 4 समूहों में विभाजित किया गया है, प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी, इसके बाद सेमीफाइनल और अंततः 21 जुलाई 2019 को ग्रैंड फिनाले होगा। । विजेताओं को चेकों के साथ ट्रॉफी और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा । असाधारण प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों के लिए ट्रॉफी और नकद पुरस्कार भी होंगे। भव्य उद्घाटन समारोह होगा जिसमें कई वीवीआईपी और बॉलीवुड के संगीतकार आलमगीरी खान एवं त्रिशा सरकार ने खिलाड़ियों एवं दर्शको में उत्साह भरा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.