केन्द्र दिल्ली में शुरु करेगा स्वच्छ वायु अभियान : हर्षवर्धन

नयी दिल्ली| वायु प्रदूषण की समस्या से जूझ रही राजधानी दिल्ली की आबो हवा को स्वच्छ बनाने के लिए केन्द्र दिल्ली सरकार,केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और स्थानीय निकायों की मदद से संयुक्त अभियान चलाएगा। केन्द्रीय वन और पर्यावरण मंत्री डाक्टर हर्षवर्धन ने आज यहां बताया कि दो सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत 10 फरवरी से की जाएगी। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों के प्रति जमीनी स्तर के अधिकारियों और आम जनता को संवेदनशील और जागरुक बनाने की कोशिश करना है। वायु प्रदूषण की समस्या पर यहां एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री हर्षवर्धन ने कहा कि इस अभियान में 70 अधिकारियों का एक दल होगा जिसकी अगुवाई पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय तथा दिल्ली सरकार के एक अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी। इन अधिकारियों को सीपीसीबी, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और नगर निगम निगम के अधिकारियों द्वारा सहयोग और मदद दी जाएगी।
इसके साथ ही रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, व्यापारिक संगठनों और नागरिक समाज को इस अभियान से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अभियान संचालित करने वाले दल को एक सूची दी जाएगी जिसमें धूल से जुड़ी गतिविधियों तथा कचरा जलाने जैसी गतिविधियों को नियंत्रित करने तथा ठोस कचरे के प्रबंधन को प्राथमिकता के आधार पर लेने पर जोर रहेगा। श्री हर्षवर्धन ने कहा कि यह पूरे साल अमल में लाए जाने वाली एक नियमावली की तरह होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन प्रयासों से दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से काफी कुछ राहत मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.