Harpal ki khabar
नई दिल्ली। अपनी श्रेणी का सबसे षक्तिषाली कूलर, ओरिएंट अल्टिमो डेज़र्ट कूलर लिविंग रूम्स, बेडरूम, षाॅप्स, जिम, रेस्टोरैंट और क्लोज़्ड आउटडोर के लिए श्रेश्ठ है। अल्टिमो आधुनिक स्थानों पर इंटीरियर की जरूरत के अनुरूप दो रंगों – ग्रे एवं आॅरेंज के विकल्प में उपलब्ध है। इसके आकर्शक डिज़ाईन के साथ इसमें एयरोफैन टेक्नोलाॅजीयुक्त फैन ब्लेड हैं, जो कम षोर के साथ दूर तक हवा प्रदान करते हैं। इसके अलावा इसमें डेंसनेस्ट टेक्नोलाॅजी युक्त हनीकाॅम्ब पैड्स हैं, जो 45 प्रतिषत कम पानी में 25 प्रतिषत ज्यादा कूलिंग प्रदान करते हैं तथा साथ ही आॅटोफिल फंक्षन, एंटी माॅसक्विटो ब्रीडिंग, एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर, आईस चैंबर, काॅर्ड वाईंडर, मोटोराईज़्ड लूवर्स और कैस्टर व्हील्स जैसी विषेशताएं भी हैं। तो घर ले आईये ओरिएंट अल्टिमो 65-लीटर एयर कूलर और अंतर स्वयं देख लीजिए।
नेमोनिक्स। मूल्य: 12,490 रु. से षुरू।