विश्व योग महोत्सव का शुभारंभ

भारत ही नहीं अपितु विश्व भी योग को जानना और सीखना चाहता है और योग के प्रति जागरूक हो रहे है, हम सभी जानते है की योग के माध्यम से कई बड़ी बड़ी बीमारियों को खत्म किया जा सकता है इसीलिए हम पिछले कई वर्षो से योग के प्रति लोगो को और जागरूक कर रहे है और हम चाहते है की आज की युवा पीढ़ी एक स्वस्थ भारत की और कदम रखे यह कहना था ग्लोबल योग एलायंस के संस्थापक डॉ. गोपाल का जिन्होंने एन डी एम सी के कन्वेंशन हॉल में दो दिवसीय विश्व योग महोत्सव की शुरुआत की, जिसमे उनका सहयोग दिया केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसन्धान परिषद्, आयुष मंत्रालय एवं राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने । इस आयोजन में विभिन्न देशो के 300 प्रतिनिधि व योग विशेषज्ञ भाग लिया। इस अवसर पर ऑस्ट्रिया से विश्वगुरु महामंडलेश्वर परमहंस स्वामी महेश्वरानंद जी मुख्य अतिथि रहे, उन्होंने बताया की हमने भारत की इस पद्दति को ग्रहण किया है, जिसने हमे हर क्षेत्र में मदद की है क्योकि योग के बाद आपका तन मन दोनों ही स्वस्थ हो जाते है और स्वस्थ दिमाग ही किसी कार्य को सुचारु रूप से चला सकता है।  इस अवसर पर मिस हरियाणा सोनिया कालरा और महर्षि वाल्मीकि कॉलेज की प्रोफेसर मिनाक्षी को सम्मानित किया गया, क्योकि ये दोनों योग से जुड़े है। इस अवसर पर मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह, आचार्य सतेन्द्र नारायण उपस्तिथ हुए जिन्होंने योग प्रति लोगो को काफी सारी जानकारियां दी। इस योग महोत्सव में अंतर्राष्ट्रीय योग सम्मलेन, योग कार्यशाला, ध्यान शिविर, सामूहिक चर्चा एवं सेमिनार व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शास्त्रीय नृत्य की ओडिसी नृत्यांगना ज्योति श्रीवास्तव, कुचिपुड़ी नृत्यांगना गुरु मीनू ठाकुर, मोहिनी अट्टम नृत्यांगना, जयप्रभा मेनन एवं कत्थक नृत्यांगना पुनिता शर्मा द्धारा नृत्य आयोजित किया गया। साथ ही भारत के विभिन्न राज्यों से चुने गए योग के प्रशिक्षुओ द्धारा योग टैलेंट शो भी प्रस्तुत किया गया। भारत में प्रथम बार अपनी अमूल्य संस्कृति व धरोहर को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने का इस प्रकार का पहला प्रयास ग्लोबल योग एलायंस द्धारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.