गोल्ड बोर्ड बनाने की मांग

नई दिल्ली। ज्वैलरी कारोबार से जुडे व्यापारियों ने केंद्र सरकार से गोल्ड बोर्ड बनाने की मांग की है। जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल  के चैयरमैन प्रवीण शंकर पांडया ने कहा कि वर्तमान में चार संस्थाएं मिलकर गोल्ड कारोबार का नियमन कर रही है। हमारी मांग है कि केंद्र सरकार तमाम बोर्ड अथावाा नियामक की तरह हमारे लिए भी एक गोल्ड बोर्ड बना दें। एक बार यह बोर्ड जो नीतियां बनाएं उसे कम से कम पांच साल तक प्रभावी रखा जाए। किसी भी तरह से हस्तक्षेप नहीं हो। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पहले नोटबंदी और उसके बाद जीएसटी के कारण हमारे कारोबार पर असर पडा है। कारेाबारी अपने स्तर से काफी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन हम सरकार का साथ मिल जाए तो हमारा कारोबार पहले की तरह नई उंचाइयों को छूएगा। उन्होंने बताया कि पहली दिसंबर को हमारे कारोबारी विज्ञान भवन में जुट रहे हैं। वहां हम सरकार के मंत्री और अधिकारियों से अपनी मांगों और अन्य समस्याओं को लेकर बात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.