बांका जिला में टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण


बांका। कोरोना की रोकथाम को लेकर जिले में 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हो जाएगा. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग जोर-शोर से लगा हुआ है. इसकी सफलता को लेकर 8 जनवरी को जिले के तीन अस्पतालों में ड्राई रन भी किया गया. सोमवार को सदर अस्पताल समेत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. सभी लोगों को टीकाकरण के दौरान उनकी भूमिका के बारे में बताया गया. टीकाकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया-सदर अस्पताल के मैनेजर अमरेश कुमार ने बताया कि डाटा ऑपरेटर, एएनएम और सुरक्षा गार्ड को उनके कार्य के बारे में बताया गया. जब टीकाकरण की शुरुआत होगी, उनकी क्या भूमिका रहेगी और उनको कैसे काम करना है. इसके बारे में हमलोगों ने प्रशिक्षण दिया. इसी तरह से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. बजरंग गुप्ता और कटोरिया रेफरल अस्पताल में डॉ. विनोद कुमार ने स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण का प्रशिक्षण दिया. अन्य सरकारी अस्पतालों में भी वहां के प्रभारी ने स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया.
लाभार्थियों का ब्योरा वेबसाइट पर जल्द करें अपलोड: प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को बताया गया कि उनके केंद्र के सभी लाभार्थियों का ब्योरा वेबसाइट पर जल्द अपलोड कर लें. जिसमें लाभार्थी का मोबाइल, आधार और पैन कार्ड नंबर लिखा रहेगा. डाटा अपलोड हो जाने के बाद लाभार्थी के मोबाइल पर मैसेज चला जाएगा. मैसेज में केंद्र का नाम और टीकाकरण का दिन लिखा रहेगा. उस दिन पहुंचने पर वहां मौजूद सिपाही लाभार्थी को सैनिटाइज करेगा. इसके बाद वहां मौजूद डाटा ऑपरेटर लाभार्थी को सत्यापित करेगा और एएनएम लाभार्थी को पर्ची देगी. टीकाकरण के बाद एएनएम पर्ची पर  समय दर्ज करेगी. इसके बाद लाभार्थी कन्वेंशन रूम में आधा घंटा तक आराम करेगा. इसके बाद वह पर्ची के साथ बाहर निकलेंगे, जहां पर  सिपाही पर्ची के ऊपर समय लिखेगा. इस दौरान लाभार्थी को टीकाकरण के दूसरे दौर की तारीख भी बता दी जाएगी.
पहले चरण में 10 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को पड़ेगा टीका: 16 जनवरी से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका पड़ेगा. इसके अलावा आईसीडीएस में काम करने वाले लोगों को भी टीका दिया जाएगा. जिले में ऐसे लोगों की संख्या 10,000 है. इनमें से  अधिकांश की सूची बनकर तैयार है. टीका आ जाने के बाद टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पहला चरण जो पूरा हो जाएगा तो दूसरे चरण में सभी सरकारी कर्मियों, बुजुर्गों, गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों और कोरोना के संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों को टीका दिया जाएगा. आखिरी चरण में आमलोगों को टीका दिया जाएगा. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की सारी तैयारी पूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.