Harpal ki khabar
निवेदिता मिश्रा झा
कुछ रंग उतरे आँचल से
बह रही है दूध की धार
और आँखों से रक्त टपकता
पेट पर बल पड़ रहे
और पपड़ियाँ तह तह पर चढ़ती
पट सी गयी
वो सफ़ेद ज़मीन
सुनो तुम बना देना
वहाँ स्मृति के लिए कुछ स्मारक
और नहीं तो लगा देना छोटे छोटे पत्थरों की याद
जो तुम्हें शायद याद करायें
जो किसी अन्य घरों की तबाही थी
तुमनें कालांतर में कालाजार भगा दिया
और इसके लिए तुम
सम्मानित हुए कई बडे लोग
कुछ समय बाद सब ठीक होगा
माना दिल्ली दूर है अभी
वो नज़दीक भी तो नहीं रही कभी
कभी हवा निगल लेते हैं
कभी पानी
और कभी पैसा
इस बार ढेर पर बैठा चील भी रो रहा
छोड़कर उड़ना चाहता है
मरघट से दूर
सबकुछ तुम्हें सौंपकर
अब देखो न पानी भरेगा
छप्पर उड़ेंगे और कंधों पर लाश उठाए
पेट के लिए स्टेशन पर क़तार रहेगी
तुम भूल जाओगे मेरी बातें….
किसी और शहर के प्रस्थान की तैयारी होगी #मुजफ्फरपुर