HistoryTV18 पर दिल्ली की दिलचस्प कहानियां

 

 

नई दिल्ली।  दिल्ली की महिलाओं ने हमेशा ही दिखाया है कि वो किसी भी मामले में पुरुषों से कम नहीं हैं और अब वो मर्दों से दो-दो हाथ करने के लिए भी तैयार हैं।  दिल्ली के रॉयल स्पोर्ट्स क्लब में महिलाओं को आर्म रेसलिंग यानि पंजा लड़ाने का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है और इसका श्रेय जाता है लक्ष्मण सिंह भंडारी को जो एक प्रोफेशनल आर्म रेसलर हैं। इतना ही नहीं इन लड़कियों ने कई नेशनल और स्टेट लेवल चैंपियनशिप में मेडल भी जीते हैं। महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण काम कर रहे इस क्लब की कहानी लेकर आ रहा है इंडिया के अजब-गजब किस्सों से भरपूर शो OMG! Yeh Mera India।

 

OMG! Yeh Mera India देखिए सोमवार-मंगलवार, 27-28 जनवरी को रात 8 बजे, सिर्फ HistoryTV18 पर

 

आपने मिट्टी के बर्तन, खिलौनों और घरों को तो देखा होगा पर क्या आपने मिट्टी के AC के बारे में सुना है? दिल्ली के आर्किटेक्ट मोनीष सिरिपुरापु ने पर्यावरण की नयी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए मिट्टी के एयर कूलिंग सिस्टम का आविष्कार किया है। यह उसी सिद्धांत पर काम करता है जिससे मिट्टी के घड़े में पानी ठंडा रहता है। इसके विपरीत प्रकृति, आर्किटेक्चर और तकनीक के संगम से बने ये मिट्टी के AC आपके घर, ऑफिस और फैक्ट्री के साथ-साथ वातावरण को भी ठंडा रखते हैं। ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में मोनीष का यह इनोवेशन क़ाबिले-तारीफ़ है और इसीलिए उनके इस काम को संयुक्त राष्ट्र ने भी सराहा है। जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है, आने वाले समय में मिट्टी के ये एयर कूलिंग सिस्टम वरदान साबित हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.