कस्बाई शहरों में अपनी हिस्सेदारी बढाएगा हिताची

नई दिल्ली। एयर-कंडीषनर ब्रांड ‘हिताची’ की विनिर्माता कंपनी जाॅनसन कंट्रोल्स – हिताची एयर कंडीषनिंग इंडिया लिमिटेड ने ऊर्जा दक्ष एयर-कंडीषनिंग साॅल्यूषंन के नवीनतम रेंज को आज राजधानी में पेष किया। सर्वाधिक ऊर्जा दक्ष एवं ईको-फ्रैंडली उत्पादों को पेष करने के साथ ही हिताची का लक्ष्य भारतीय एसी उद्योग में क्रांति लाना और 2021 तक भारत का अग्रणी एचवीएसी ब्रांड बनना है।
आवासीय और वाणिज्यिक एयर-कंडीषनिंग दिग्ग्ज जाॅनसन कंट्रोल्स – हिताची एयर कंडीषनिंग इंडिया लिमिटेड ने 9 और 10 जनवरी 2018 को आवासीय सेगमेंट के लिए और 11 जनवरी, 2018 को काॅमर्षियल सेगमेंट के लिए दिल्ली में आयोजित अपने वार्शिक बिज़नेस मीट में अपने आक्रामक कारोबारी योजना और दृश्टिकोण का खुलासा किया

नवीनतम इनोवेषन साॅल्यूषंस को लाॅन्च करने के अवसर पर जाॅनसन कंट्रोल्स – हिताची एयर कंडीषनिंग के सीओओ एवं प्रेसिडेंट श्री षिनिची इजुका (डतण् ैीपदपबीप प्प्रनां) ने कहा, ‘‘सामाजिक रूप से जिम्मेदार ब्रांड होने के नाते, ऊर्जा कुषल समाधान का विकास कंपनी की वैष्विक स्तर पर गठन के समय से ही एक सोची-समझी और विचारित रणनीति रही है। यह भारत के लिए विषेश महत्व रखता है और अब सर्वश्रेश्ठ एयर कंडीषिंग साॅल्यूषंस मुहैया कराने और भारत में अग्रणी एचवीएसी कंपनी बनने के प्रयास के तहत् हिताची व्यापक रेंज के उत्पाद लाॅन्च किए हैं, जो आवासीय और वाणिज्यिक सेगमेंट के ग्राहकों की विविध जरूरतों को पूरा कर सकता है।’’ अपने वाणिज्यिक एयर कंडीषनिंग सेगमेंट में हिताची ने वीआरएफ एयर कंडीषनिंग सिस्टम्स, डक्टेबल एयर कंडीषनिंग सिस्टम्स और चिलर्स में नए उत्पाद एवं टैक्नोलाॅजीज पेष किए हैं, जो इसके नए उत्पाद लाइनअन को बाकियों से एक पायदान ऊपर ला देता है।

वीआरएफ भारत और दुनिया भर में सबसे तेजी से विकास करने वाली कैटेगरी है और इसमें न केवल वाणिज्यिक बल्कि आवासीय सेगमेंट में भी विकास क अच्छी संभावना है। हिताची ने वीआरएफ सेगमेंट में सेट फ्री ‘सिग्मा सीरीज़’ पेष किया है, जो न केवल बिजली की बचत करता है, बल्कि कम जगह लेता है और इसकी परिचालन लागत भी काफी कम है। हिताची की सेट फ्री ‘सिग्मा सीरीज़’ एक अनूठा उत्पाद है, जिसे भारतीय जलवायु परिस्थ्तिियों को ध्यान में रखते हुए अद्वितीय रूप से वैष्विक स्तर पर डिजाइन किया गया है। वीआरएफ का 1 ओडीयू 5 आईडीयू के लिए कुषल कूलिंग प्रदान कर सकता है। इस उत्पाद को लाॅन्च करने के साथ ही ग्राहकों के पास बेहतर सौंदर्यषास्त्र और व्यापक परिवेष में वर्किंग रेंज के लाभ के साथ संयोजन माॅड्यूल का बेहतर विकल्प होगा। हिताची के डक्टेबल और चिल्लर्स के मौजूदा रेंज में ईको-फ्रैंडली उत्पाद हैं, जिसे अधिकतम ऊर्जा दक्षता के साथ कुषल कूलिंग के लिए डिजाइन किया गया है। हिताची के पास ऐसे चिल्लर्स भी हैं, जो भारत में आज की तरीक में उच्चतम सीओपी के साथ सर्वाधिक ऊर्जा कुषल हैं।

काॅमर्षियल एसी सेगमेंट की तरह ही हिताची ने इस साल अपने रूम एयर कंडीषनिंग सेगमेंट में एक्सपेंडेबल इन्वर्टर एयर कंडीषनर्स के नए युग की षुरुआत की है। हिताची एक्सपेंडेबल इन्वर्टर एयर कंडीषनर्स को उत्तरी मैदानी इलाकों में 52’ ब् तापमान वाले परिवेष में या तटीय इलाकों में गर्म उमस भरे मौसम में भी अधिकतम सुकून प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। एक्सपेंडेबल इन्वर्टर एसी सीरीज़ के बारे में चर्चा करते हुए जाॅनसन कंट्रोल्स – हिताची एयर कंडीषनिंग इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेषक श्री गुरमीत सिंह ने कहा, ‘‘6ण्1 प्ैम्म्त् के साथ हमारे उत्पाद कषिकोई 5400ग़् ;1ण्0 ज्त्ए 5 स्टारद्ध आत के समय में भारत में रूम एसी सेगमेंट में सर्वाधिक ऊर्जा कुषल स्पिलिट एयर कंडीषनर है। हमारे एक्सपेंडेबल इन्वर्टर एयर कंडीषनर रेंज के हिस्से के तौर पर इस उत्पाद में हमारी अनूठी डुअल फ्लो एक्सपेंषन टैक्नोलाॅजी (डीएफईटी) लगाई गई है, जो इसे उद्योग में उपलब्ध सर्वाधिक ऊर्जा कुषल एयर कंडीषनर बनाता है। हमारा मुख्य ध्यान 5 स्टार इन्वर्टस एसी मुहैया कराने पर बनी रहेगी, जो अपनी श्रेणी में सर्वाधिक ऊर्जा कुषल और ईको-फ्रैंडली मषीनों में से एक है।’’

छोटे-मझोले बाज़ारों में अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए हिताची ने अपने इन्वर्टर एयर कंडीषनर रेंज में कई नए उत्पाद पेष किए हैं, जिसे पहली बार एसी खरीदने वालों और मिड सेगमेंट के एसी खरीदारों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। आरएसी लाइन-अप में करीब 100 माॅडल्स के साथ हिताची भारतीय एसी ग्राहकों को प्रत्येक सेगमेंट में एयर कंडीषनिंग साॅल्यूषंस मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। पर्यावरण से जुड़े मामलों और ऊर्जा दक्ष उत्पादों की जरूरत के बारे में श्री गुरमीत सिंह जो सीईएएमए की सक्रिय कार्यकारी समिति के सदस्य और आरएएमए के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा, ’’मैं ऐसी नीतियां बनाने के संबंध में उद्योग के प्रमुख संगठनों के साथ ही सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर बहुत करीब से काम कर रहा हूं और आज मुझे इस बात की खुषी है कि पर्यावरण के मामलों को नियंत्रित करने और ऊर्जा दक्ष उत्पादों को बढ़ावा देना दोनों के लिए सबसे प्रमुख एजेंडा है। यह सरकार के मेक इन इंडिया अभियान के साथ ही पर्यावरण से संबंधित मामलों पर काम करने के लिए प्रयास करने के लिए एसी विनिर्माताओं को प्रोत्साहित करेगा, ऊर्जा दक्ष उत्पादों को बढ़ावा देगा और भारतीय उपभोक्ताओं के लाभ के लिए बेहतर उत्पाद डिजाइन करने में मदद करेगा।’’ उद्योग में नए विचारों को पेष करने वाली कंपनी के तौर पर हिताची की भूमिका के बारे में श्री गुरमीत ने कहा, ’’हिताची लंबे समय से इस काम में लगा हुआ है और समर्पित है। औद्योगिक और सरकारी नीतियों के मुताबिक हमने ऊर्जा दक्ष उत्पादों की व्यापक श्रृंखला पेष किए जिसमें आर410ए और आर32 गैस का इस्तेमाल किया गया जो ओजोन के क्षरण में कोई योगदान नहीं देती है। हमारे पास अन्य इंवर्टर एसी के साथ अधिकतम संख्या में 5 स्टार इंवर्टर एसी मौजूद हैं जो ऊर्जा दक्ष और पर्यावरण अनुकूल उत्पाद हैं। सभी आरएसी कडी, गुजरात में स्थित हिताची के विनिर्माण संयंत्र में डिजाइन और बनाए जाते हैं। यह संयंत्र भारत में सबसे बड़ा सिंगल रुफ विनिर्माण संयंत्र है और मेक इन इंडिया अभियान के अंतर्गत है।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.