हुवावे के P20 सीरीज़ भारतीय बाजार में लांच

नई दिल्ली। हुवावे कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप (सीबीजी) ने भारत में जिनका लंबे समय से इंतजार था – हुवावे च्20 च्तव और हुवावे P20 सपजम को बाजार में लांच करने की घोषणा की। पी 20 प्रो फीचर्स प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में उच्चतम स्कोर वाला दुनिया का पहला लीका ट्रिपल कैमरा है, जिसे डिक्सोमार्क की मान्यता प्राप्त है। पी20 प्रो अभूतपूर्व एआई एडवांस और कंबाइनिंग टेक्नाॅलाॅजी से लैस है तथा एक अभूतपूर्व स्मार्टफोन का अनुभव देता है। कंपनी ने 24 एमपी फ्रंट कैमरे और एक बेहतरीन संपूर्ण ग्लास डिजाइन वाले 16 एमपी डुअल रीयर कैमरे के साथ मिड-रेंज सेगमेंट में अपनी पी20 सीरीज़ के तहत हुवावे च्20सपजम पेश करने की घोषणा की है।
लांच पर हुवावे इंडिया कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के सीईओ पीटर झाई ने कहा, ‘‘हम पिछले 18 वर्षों से भारत में कारोबार कर रहे हैं और अपनी भारत रणनीति के तहत लगातार भारत में निवेश और बाजार में अपना विस्तार कर रहे हैं। यह उद्घाटन हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। हम नवीनतम विशेषताओं के साथ अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हैं तो उपयोगकर्ता को अधिक से अधिक सुखद अनुभव मिलता है। हमारा विश्वास है कि भारत में हमारे उपभोक्ताओं को इंडस्ट्री में नए हमारे उत्पादों और नई खोज पर हमारे ज्यादा ध्यान देने का लाभ मिलेगा जिससे हम इस बाजार में निश्चित रूप से एक अलग जगह बनाने में कामयाब होंगे।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘हुवावे के डिवाइस हमारी प्रतिबद्धता और गुणवत्ता, नई खोज और उपयोगकर्ता के अनुभव पर हमारे ध्यान देने के फलस्वरूप उपभोक्ताओं की कसौटी पर खरे उतरे हैं। हम उपभोक्ताओं को उनके पैसे का मोल दिलाने का प्रयास निरंतर करते रहे हैं। हम उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव और एक आनंददायक डिजिटल जीवन देना चाहते हैं।’’
हुवावे कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के सेल्स वाइस प्रेज़िडेंट पी. संजीव ने कहा: ‘‘डिजाइन, नई खोज और बेहतर अनुभव पर ध्यान देने के साथ कम्पनी विश्व और पूरे भारत में अपने कारोबार का विस्तार कर रही है। हुवावे पी20 प्रो स्मार्टफोन फोटोग्राफी की दुनिया में नयापन की मिसाल है जिसमें शक्तिशाली ऑनबोर्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त ट्रिपल कैमरा है, जो इस उद्योग में नया है। पी20 लाइट को मिड-सेगमेंट स्मार्टफोन फोटोग्राफी को नई दिशा देने वाले एडवांस डुअल कैमरे की शक्ति प्राप्त है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.