ओला में ह्युंडई और किआ का 300 मिलियन डॉलर का निवेश

सिओल/बेंगलुरु। ह्युंडई मोटर ग्रुप (द ग्रुप) और दुनिया के सबसे बड़े राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक ओला ने आज एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की, जिसके तहत ह्युंडई मोटर कंपनी (ह्युंडई) और किआ मोटर्स कॉर्पोरेशन (किआ) के द्वारा स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर बनने के लिए इस समूह के निरंतर प्रयासों के तहत अभी तक का सबसे बड़ा संयुक्त निवेश किया जाएगा।

उक्त समझौते के तहत तीनों कंपनियां बड़े पैमाने पर अद्वितीय बेड़े और मोबिलिटी सॉल्यूशंस विकसित करने में सहयोग करेंगीय भारतीय परिस्थितियों के मद्देनजर विशिष्ट विद्युतीय वाहनों (इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स) और बुनियादी ढांचे का निर्माण करेंगीय इसके साथ-साथ ओला प्लेटफॉर्म पर विशिष्ट रूप से निर्मित (कस्टमाइज्ड) वाहनों के साथ इच्छुक ड्राइवर-पार्टनर्स के लिए अपनी श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ अवसरों और पेशकशों का निर्माण भी करेंगी। ह्युंडईऔर किआ ओला में कुल 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करेंगी।

ह्युंडई मोटर ग्रुप के एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन यूइसुन चुंग ने कहा, ष्भारत वैश्विक मोबिलिटी मार्केट में नेतृत्व हासिल करने के लिए ह्युंडई मोटर ग्रुप की रणनीति का केंद्र बिंदु है और ओला के साथ हमारी साझेदारी निश्चित रूप से खुद को स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रदाता में बदलने के हमारे प्रयासों को तेज करेगी। ह्युंडई बाजार में निरंतर होने वाले बदलावों का प्रत्युत्तर देगी और अपने ग्राहकों को और अधिक संतुष्टि प्रदान करने के लिए लगातार नवप्रवर्तन करेगी।ष्

ओला के सह-संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा, ष्हम हुंडई के साथ अपनी साझेदारी को लेकर बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि ओला एक अरब लोगों के लिए नवप्रवर्तनशील और अत्याधुनिक मोबिलिटी सॉल्यूशंस निर्मित करने की ओर अग्रसर है। चूंकि हम अपने उपभोक्ताओं के लिए अपनी पेशकशों की सीमा का निरंतर विस्तार कर रहे हैं तो साथ मिलकर हम बाजार में मोबिलिटी सॉल्यूशन की एक नई पीढ़ी को लेकर आएंगे।ष् उन्होंने आगे कहा, ष्इस साझेदारी से हमारे प्लेटफॉर्म पर मौजूद ड्राइवर-पार्टनर्स को भी काफी फायदा होगा, क्योंकि हम ह्युंडई के साथ आने वाले समय में इन लाखों लोगों के लिए टिकाऊ कमाई को सक्षम बनाने वाले वाहनों और सॉल्यूशंस के निर्माण में सहयोग करने जा रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.