आईसीआईसीआई प्रूडेंशियस असेट मैनेजमेंट कंपनी ने नई दिल्ली में शाखा खोला

नई दिल्ली। असेट मैनेजमेंट कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने युनिट क्रमांक 17-28, लोअर ग्राउंड फ्लोर, इंटरनेशनल ट्रेड टॉवर, नेहरू प्लेस, नई दिल्ली में अपना नया कार्यालय खोला। इस शाखा का उदघाटन म्युचुअल फंड विशेषज्ञ और वैल्यू रिसर्च के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा संस्थापक धीरेंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर आईसीआईसीआई बैंक के एनसीआर के विभागीय प्रमुख प्रताप सिंह, आईसीआईसीआई बैंक के जीके क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख जयंती सिंह, वी. आर. इनवेस्टमेंट्स के भागीदार विनोद गुप्ता और राजीव चोपरा, रिटेल बिजनेस के प्रमुख अमर शाह, पूर्व, उत्तर और दक्षिण के रिटेल सेल्स एवं वितरण के विभागीय प्रमुख अनिरुद्ध चौधरी तथा रिटेल सेल्स एवं वितरण के दिल्ली एवं एनसीआर के क्षेत्रीय प्रमुख नवनीत बख्शी उपस्थित थे। साथ ही तमाम अग्रणी वित्तीय सलाहकार, ग्राहक और अन्य कर्मचारी सदस्य भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अमर शाह ने सभी चैनल भागीदारों का धन्यवाद अदा किया और कंपनी की सफलता तथा बुनियाद में उनकी याद को सराहा। उन्होंने कहा कि हम विशिष्ट ग्राहक अनुभव बनाने और वित्तीय समाधान को सरल और अधिक सुलभ बनाने का प्रयास करते हैँ। इस नई शाखा का उदघाटन इसी दिशा में एक और कदम है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी तेज वृद्धि का गवाह रही है और इसने 1998 में संयुक्त उपक्रम के तहत महज 2 स्थानों तथा 6 कर्मचारियों की शुरुआत की थी और उस समय इसका एयूएम 178 करोड़ रुपये था। जबकि 31 दिसंबर 2017 के आंकड़ों के मुताबिक कुल एयूएम 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। कंपनी वर्तमान में भारत भर में 264 स्थानों पर मौजूद है और इसके 1801 कर्मचारी हैं तथा 30 लाख से अधिक ग्राहक हैं। कंपनी की वृद्धि की गति घातीय रही है और इसने हमेशा अपने निवेशकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले निवेश का परिणाम देने पर ध्यान केंद्रित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.