भारत ने श्रीलंका को पारी और 239 रन से रौंदा

नागपुर । स्पिनरों और तेज़ गेंदबाज़ों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे ही दिन सोमवार को लंच के कुछ देर बाद 166 रन के मामूली स्कोर पर समेटते हुये मैच में पारी और 239 रन से धमाकेदार जीत अपने नाम कर ली। इसी के साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त भी हासिल कर ली है। भारत ने इस तरह अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत की बराबरी भी कर ली है। भारत ने इससे पहले मई 2007 में बंगलादेश को ढाका में पारी और 239 रन से हराया था और अब उसने श्रीलंका को भी पारी और 239 रन से हराकर अपने ही रिकार्ड की बराबरी कर ली है।
नागपुर में भी विराट कोहली का बल्ला खूब बोला. उन्होंने टेस्ट क्रिेकेट का 5वां दोहरा शतक बनाया।इस दोहरे शतक से विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड कायम किए, लेकिन उन्होंने अपने पांचवें दोहरे शतक से डॉन ब्रेडमैन के सबसे तेजी से दोहरे शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विराट का कप्तान के तौर पर ये 12 वां शतक था। उनके शतक का ही कमाल था कि टीम इंडिया एक पारी में 610 रन का विशाल स्कोर बना सकी। कप्तान विराट कोहली को ‘मैन ऑफ द मैच ‘का पुरस्कार दिया गया और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया।

टेस्ट में भारत की सबसे बड़ी जीत

एक पारी, 239 रन-श्रीलंका- नागपुर-2017
एक पारी, 239 रन-बांग्‍लादेश- ढाका-2007
एक पारी, 219 रन-ऑस्‍ट्रेलिया-कोलकाता-1999
एक पारी, 198 रन-न्‍यूजीलैंड- नागपुर-2010
एक पारी, 171 रन-श्रीलंका- पल्‍लीकेले-2017.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.