इंटरसिटी रेलयात्री ने सेफ+ फीचर्स के साथ यूपी और पंजाब के लिये फिर से स्‍मार्टबस शुरू

नई दिल्‍ली। इंटरसिटी मोबिलिटी ब्रांड इंटरसिटी रेलयात्री ने दिल्‍ली से यूपी और पंजाब के बीच अपनी स्‍मार्टबस सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया है। लॉकडाउन में रियायत और एक शहर से दूसरे शहर आने-जाने के नियमों में छूट के बाद यह कदम उठाया गया है। कंपनी बेंगलुरू और हैदराबाद में अपने दक्षिणी केन्‍द्रों से कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में विभिन्‍न शहरों तक भी अपनी सेवायें शुरू कर रही है। कंपनी ने अपने यात्रियों, क्रू के सदस्‍यों और ड्राइवर-पार्टनर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये सेफ+ पहल की पेशकश भी की है। इसके अतिरिक्‍त, इंटरसिटी रेलयात्री ने अपने यात्रियों के लिये कोविड-19 इंश्‍योरेंस ऐड-ऑन भी लॉन्‍च किया है।

इंटरसिटी स्‍मार्टबस में नई सेफ+ पहलों पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुये, श्री मनीष राठी, सह-संस्‍थापक और सीईओ इंटरसिटी रेलयात्री ने कहा, ”जब कोविड-19 भारत में आया था और पहले लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, तभी हमें समझ में आ गया था कि जिस जिंदगी को हम जानते हैं, अब वह बदल जायेगी। हमने यात्रियों तक पहुंच बनाई और व्‍यापक सर्वेक्षण किया जिसमें यह साफ हो गया कि हमारे यात्री चाहते हैं कि हाईजीन, सैनिटेशन और सोशल डिस्‍टेंसिंग को अनिवार्य बनाया जाये, ताकि वे हमारे साथ सुरक्षित महसूस कर सकें और यात्रा का आनंद ले पायें। प्री-बोर्डिंग इकोसिस्‍टम यात्रियों के लिये हमेशा से एक बड़ी चुनौती थी, यहां तक कि कोविड के पहले भी और अब य‍ह सबसे अधिक महत्‍वपूर्ण है। हमने बाद में यात्रियों और उनके परिवारों के लिये प्राइवेट केबिन्‍स के एक अनूठे कॉन्‍सेप्‍ट के साथ सेफ+ भी लॉन्‍च किया। स्‍मार्टबस की हमारी टीम प्रत्‍येक यात्री को एक सुरक्षित यात्रा अनुभव उपलब्‍ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.