दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष जॉब की व्यवस्था

नई दिल्ली। सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च और टूरिज्म एडं हॉस्पिटेलिटी स्कील काउंसिल द्वारा मेगा जॉब फेयर का आयोजन 19 जनवरी को गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी किया गया है। जिसमें 3000 से ज्यादा नौकरियां दी गई। इस मेगा जॉब फेयर में भारत के 50 से अधिक कंपनी जैसे ताज प्लेस, लेमन, बारवियूनेशन, द पार्क, हरबल जैसी कंपनियनों ने भागीदारी किया। इस खास आयोजन में चंडीगढ़, जयपुर, आगरा, रोहतक, यमुना नगर, देहरादून, मेरठ, ग्रेटर नोएडा, जैसे शहरों से छात्रों ने मेगा जॉब फेयर का लाभ लिया। इसमें युवा बच्चों को भी अवसर प्रदान किया गया। खास बात यह है कि इस मेगा जॉब फेयर में दिव्यांग बच्चों को भी जॉब के अवसर मिले। इस मेगा जॉब फेयर को मिनिस्ट्री ऑफ स्कील डेवलपमेंट एवं इंटरप्रेरनशिप के द्वारा समर्थन दिया गया। इस मेगा जॉब फेयर में फ्री रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई। छात्र को 8.30 बजे से ही गुरु तेग बहादुर इस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से आने शुरू हो गए।। इस खास मेगा जॉब फेयर का आयोजन सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च एवं टूरिज्म एंड ह़ॉस्पिटेलिटी स्कील काउंसिल के सहयोग से किया गया। टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी स्कील काउंसिल के सीओओ डॉ सोनाली सिन्हा ने इस खास मौक पर धन्यवाद ज्ञापन किया। गौरतलब है कि युवाओं के विकास के लिए सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) समय समय पर ऐसे सामाजिक कार्यक्रम करते रहता है। जिसका लाभ कालेज के छात्रों को लाभ मिलता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.