पश्चिमी दिल्ली में पूर्वांचल की आवाज बनकर उभर रहे हैं पत्रकार सुनील सौरभ

नई दिल्ली। पत्रकार और समाजसेवी जब किसी भी चुनावी राजनीति में उतरते हैं, तो अमूमन जनता का झुकाव होता है। बीते दो दशक से दिल्ली में रहकर पत्रकारिता करने वाले पत्रकार सुनील सौरभ इस बार दिल्ली के पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं। उन्हें दिल्ली की कुल आबादी में करीब चालीस फीसदी के करीब पूर्वांचल के लोगों पर भरोसा है।

उनका कहना है कि अब तक चंद नेताओं को छोड दिया जाए, तो सबने पूर्वांचल के लोगों को वोट बैंक के रूप में ही देखा और समझा है। अब तक लोगों ने पूरबियों को हिकारत भरी नजरों से देखा है। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। बीते कुछ सालों से पूर्वांचल के लोगों ने अपनी मेहनत और सूझ बूझ के जरिए अपनी पहचान बनाई है। मै। उन्हीं लोगों की आवाज को बुलंद करने आया हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि पश्चिमी दिल्ली की जनता मुझे अपना आशीर्वाद देगी। उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में ही जिस प्रकार से जनता का समर्थन मिल रहा है, वह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.