जंक फूड हैंडबैग्स…लार तो टपकेगी

जंक फूड हैंडबैग्स। नाम सुनते ही आप हैरत मंे कम, स्वाद में डूब जाएंगे। वो भी बर्गर, डोनट, पिज्जा, पेस्टी, कुकीज, ऐग स्लाइस आदि। स्वाद की दीवानगी इतनी है कि लोग इसे स्टाइल स्टेटमेंट बनाने में उतारू हैं। बात कर रहे हैं डच में रहने वाली रोमी की। 26 साल की रोमी कूूपरस ने वो किया है, जिसे आप सोच भी नहीं सकते। यानी जंक फूड को उतारा है हैंडबैग्स पर। मुंह में पानी लाने वाले इन पर्स व पाउच को सिर्फ आॅर्डर पर बनाती है।
जंक फूड हैंडबैग्स की खासियत
आप इन पर्स व पाउच को कैरी करना चाहते हैं, तो बता दें डच की डिजाइनर रोमी फिलहाल सिर्फ आॅडर पर बना रही हैं। इनकी पूरी कलेक्शन, जिसे रोमी दे बोमी नाम से इनके वेबसाइट पर उपलब्घ है। इंडियन करेंसी में इनकी कीमत 7500 से 14000 हजार रुपए पड़ती है। लाइट वेट होने के अलावा कांधे पर लटकते जंकफूड हैंडबैग्स असली जंकफूड जैसे लगते हैं। या यूं कहें कि इन्हें देखते ही मुंह का लारों से भरना लाजिमी है। मानों आपने कंधों पर टांग रखा हो डोनट, बर्गर, कुकीज, पिज्जा, मफिन आदि।
जुदा अंदाज
डच डिजाइन रोमी कूपरस कहती हैं कि वो कुछ अलग करना चाहती थीं। लकीर का फकीर रहना उन्हें पसंद नहीं था। अपनी क्रिएटिविटी का अमलीजामा पहनना मुश्किल है, पर असंभव नहीं। सबके पीछे चलना नहीं चाहती थी। कुछ अलग करना था, जहां मेरा और मेरे काम को पहचान मिले। खासतौर से जहां पर कोई रोकटोक नहीं हो। आपको बता दें कि रोमी जंकफूड हैंडबैग्स आॅर्डर पर बनाती हैं और उन्हें सोशल साइटस पर भी अपलोड करती हैं। जिससे इनकी ग्लोबल फैन फाॅलोइंग बढ़ती जा रही है।
रोजगार का अवसर
आप अपना काम करना चाहते हैं। चाहते हैं कि काम में किसी की बंदिश नहीं हो। साथी ही कम पूंजी में नाम कमाने वाला काम किया जाए। इस बाबत रोजगार के कई आयाम मौजूद हैं, लेकिन डच डिजाइनर रोमी कूपरस की तरह जंक फूड वाले हैंडबैग्स का बिजनेस कर सकते हैं। कम लागत में यह बिजनेस शुरू किया जा सकता है, लेकिन बैग मेकिंग की हर बारीकियों से वाकिफ होना लाजिमी है। याद रहे आपके काम में फिनिश टच नहीं होगा तो आपको आॅर्डर कम मिलेंगे। साथ ही फेमस होने की उम्मीद कोसो दूर हो जाएगी। बस, काम में फिनिशिंग टच लाएं, फिर देखिए कैसे जंक फूड हैंडबैग्स बनाने का बढ़ता बिजनेस आपको डिजाइर रोमी कूपरस की तरह फेसस कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.