चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में होगी जस्टिस लोया मौत मामले की सुनवाई

नई दिल्ली। न्यायाधीश बीएच लोया की संदिग्ध मौत मामले की सुनवाई अब तीन जजों की बेंच करेगी , जिसकी अध्यक्षता चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा करेंगे. इस मामले में सुनवाई 22 जनवरी सोमवार से शुरू होगी. गौरतलब है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने यह केस अरुण मिश्रा की अदालत को सौंपे जाने का विरोध किया था. इनका आरोप था कि चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा मनमाने तरीके से केसों का बंटवारा कर रहे हैं, जिसके बाद आज यह केस तीन जजों की बेंच के पास ट्रांसफर कर दिया गया, इस बेंच की अध्यक्षता खुद चीफ जस्टिस कर रहे हैं.
पिछले सप्ताह जस्टिस अरुण मिश्रा ने एक इमोशनल भाषण में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के चारों जजों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करना न्यायपालिका की प्रतिष्ठा पर आघात करना है. उन्होंने एक संवेदनशील मामले को लेकर जिस तरह का व्यवहार किया वह अनुचित है. गौरतलब है कि जस्टिस लोया की जब मौत हुई थी उस वक्त वे सोहराबुद्दी शेख के एनकाउंटर मामले की सुनवाई कर रहे थे, जिसमें अमित शाह भी आरोपी थे, हालांकि अब वे बरी हो चुके हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.