कोर्थु में ‘मधुप स्मृति पर्व समारोह’ का आयोजन

दरभंगा (बिहार) । मैथिली कवि चूड़ामणि काशी कांत मिश्र ‘मधुप’ की 30 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर दरभंगा जिला अंतर्गत कोर्थु गाम मे उनके समाधि स्थल पर ‘मधुप स्मृति पर्व समारोह’ का आयोजन किया गया l प्रख्यात साहित्यकार और गीतकार शंभू नाथ मिश्र की अध्यक्षता मे आयोजित समारोह का उद्घाटन करते हुए शशिबोध मिश्र ने मधुप जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की विस्तार से चर्चा करते कहा कि मधुप की रचनायें मिथिला की समृद्ध लोक संस्कृति को सहेजने मे कारगर साबित हो रही हैं l इस अवसर मधुप की अप्रकाशित रचनाओं क संकलन ‘विनयांजलि’ का लोकर्पण भी किया गया l साथ ही राजा बाबू एवं विष्णु देव झा ‘विकल’ को मधुप सम्मान से सम्मानित किया गया l मैथिली हास्यव्यंग्य के सशक्त हस्ताक्षर डा जयप्रकाश चौधरी जनक के कुशल संचालन मे आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे सुरेन्द्र झा मंचासीन थे l
समारोह में उमानाथ झा , विरेन्द्र झा , सुमन सौरभ एवं दीपक कुमार झा ने माधुप संगीत व विनयांजलि की भावपूर्ण प्रस्तुति दी l मधुप जी के आत्मज द्वय मणि कांत मिश्र एवं देव कांत मिश्र के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में विष्णु देव झा ‘विकल’ की एक जोड़ी पुस्तक ‘ भाव पुष्प’ एवं ‘दक्षेश्वर महादेव’ का विमोचन भी हुआ l कार्यक्रम के अंतिम चरण मे राम सेवक ठाकुर के संचालन में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया I

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.