किशको की काॅपर बोतल

नई दिल्ली। सेहतमंद रहने के लिए पानी पीना बहुत जरूरी है। पानी यदि काॅपर की बोतल में हो, तो आयुर्वेद के अनुसार शरीर की प्रकृति वात, कफ, पित्त बैलेंस रहती है। ऐसे में काॅपर की बोतल सौ फीसदी खालिस तांबे की होने चाहिए। यह दावा करती है किशको। किशको, 1950 से भारत का चर्चित कटलरी, टेबलवेयर, कुकवेयरेयर, हाॅलोवयर और गिफ्ट आइटम बना रही है। इस ब्रांड की काॅपर बोतल को डाॅ नमिता जैन ने सराहा है।

कीमत – काॅपर की 1 लीटर की बोतल – 999 से 1650 रुपए में।
उपलब्ध – आॅफलाइन व आॅनलाइन बाजार।

Leave a Reply

Your email address will not be published.