IFWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने कृष्णमोहन झा

नोएडा। मीडिया क्लब नोएडा में 27 सिंतबर 2021 को IFWJ की133वीं वर्किंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई| इस बैठक में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के कई राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ ही राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद थे बैठक में IFWJ से हेमंत तिवारी, परमानंद पांडे एवं अन्य का वित्तीय पदाधिकारियों अनियमित्ताओं, नियम विपरीत कार्यवाही और भ्रष्टाचार के संगीन आरोपो के कारण निष्कासन
किया गया ,संगठन का नये ढंग से चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया इसके साथ ही चुनाव कार्यवाही सम्पूर्ण होने तक IFWJ के वर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और देश के प्रख्यात पत्रकार कृष्णमोहन झा को राष्ट्रीय अध्यक्ष और मनोज मिश्रा को राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने पर सहमति जताई।

बैठक में पदाधिकारियों ने IFWJ के सभी राज्यो में एफिलेटेड संगठनों से चुनाव प्रक्रिया में भाग लेकर संगठन को मजबूत बनाने की अपील की है|

राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद कृष्णमोहन झा ने कहा कि आजादी के बात पत्रकारिता की चुनौतियां बढ़ती गई । संचार का दायरा भी बढ़ा और सन 2000 के बाद भारत में संचार क्रांति आईं। इतना ही नहीं पत्रकारिता के माध्यमों में भी जबरदस्त बदलाव आया। पहले समाचार पत्र पत्रिकाओं के रूप में केवल प्रिंट मीडिया ही पत्रकारिता का माध्यम था लेकिन बाद में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,वेब मीडिया ,रेडियो और अब सोशल मीडिया आ चुके हैं। इतने तरह के बदलाव आने के बावजूद पत्रकारिता में सबसे बड़ा संकट विश्वसनीयता का देखने को मिल रहा है। अब ब्रेकिंग ,बिग ब्रेकिंग के चक्कर में सनसनीखेज खबरें परोसी जी रही हैं। किसी भी व्यक्ति की चरित्र हत्या अब पत्रकारिता में सामान्य सी बात हो गई है। मैंने पत्रकारिता के सबसे बड़े और सबसे पुराने संगठन IFWJ में जिला सचिव से लेकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का सफर तय किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.