युवा बैडमिंटन स्टार लक्ष्य की नजरें शीर्ष 30 में आने पर

रणवीर सिंह 
नई दिल्ली। इस साल सीनियर सर्किट पर पदार्पण करने जा रहे भारत के युवा बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने कहा कि उनका लक्ष्य साल के आखिर में बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 30 में आना है और इसके लिये उन्हें अपनी रफ्तार और दमखम पर काम करना होगा । उत्तराखंड के इस 17 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा ,‘‘ मेरा लक्ष्य साल के आखिर में शीर्ष 30 में आना है ।’’ उसने कहा ,‘‘यह ओलंपिक क्वालीफिकेशन वर्ष है तो टूर्नामेंटों में प्रवेश आसान नहीं होगा। अपने प्रदर्शन और रैंकिंग के आधार पर मैं टूर्नामेंट चुनूंगा । फिलहाल मैं सुपर 100 और सुपर 300 टूर्नामेंट ही खेलूंगा ।’’  उन्होंने कहा ,‘‘ ओलंपिक क्वालीफिकेशन काफी कठिन है । पिछले साल मेरी रैंकिंग 69 . 70 थी लेकिन मैने कई सीनियर टूर्नामेंट नहीं खेले जिससे मेरी रैंकिंग गिर गई ।’’
पिछले साल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल तक पहुंचे लक्ष्य ने कहा ,‘‘ मेरे लिये सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप बड़ा टूर्नामेंट है । मैं पहले भी तीन चार बार खेल चुका हूं । पिछले दो साल से मैं जूनियर और सीनियर दोनों स्तर पर खेल रहा हूं लिहाजा यह मेरा लक्ष्य है ।’’ उसने कहा ,‘‘ मुझे फिटनेस और दमखम पर काम करना होगा । मुझे अलग अलग तरह के खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना होगा ताकि अनुभव हासिल कर सकूं । संतुलन बनाना जरूरी है । टूर्नामेंटों के बीच में अंतर का सही इस्तेमाल करना और संतुलित अभ्यास करना जरूरी है ।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.