14 वर्षीय समाइरा कुमरान का फंडरेजिंग परफॉर्मेंस

नई दिल्ली। विश्व में लगभग 821 मिलियन लोगों, या नौ में से एक व्यक्ति के पास पर्याप्त भोजन नहीं है। इनमें से भूख और पोषण के अभाव से बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। मौजूदा संकट ने इस स्थिति को और बिगाड़ दिया है और रेगुलर फूड साइकल्स को बाधित किया है, जिससे विश्व में भूखे रहने वाले लोगों की संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ गई है।

‘बदलाव लाने’ और जरूरतमंदों की मदद करने के प्रयास में एक 14 वर्षीय प्रशिक्षित नृत्यांगना समाइरा कुमरान इस कठिन समय में उनकी मदद के लिये कथक परआधारित तीन भागों की एक आकर्षक प्रस्तुति दे रही हैं। महामारी से प्रभावित बच्चों के लिये धन जुटाने में मदद करने पर लक्षित इस ऑनलाइन शो को बिग एफएम का सहयोग प्राप्त है और यह बुकमायशो पर चलेगा। दान और टिकट की बिक्री से मिला धन गिव इंडिया को उनके नेक मिशन नो चाइल्ड हंग्री के लिये दान किया जाएगा।

तारीख  : शनिवार, 5 दिसंबर, 2020
समयः शाम 7:00 बजे से
टिकट खरीदने के लिये –  https://in.bookmyshow.com/events/make-a-difference-with-samaira-kumaran/ET00300773पर क्लिक करें।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.