संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्रों का यूनिवर्सल टेलीकॉम में हुआ फाइनल प्लेसमेंट

मथुरा। साल दर साल संस्कृति विश्वविद्यालय में फाइनल प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। परीक्षाओं के समाप्त होते ही संस्कृति विश्वविद्यालय के फाइनल ईयर के छात्रों का चयन यूनिवर्सल टेलीकॉम के द्वारा आयोजित फाइनल प्लेसमेंट ड्राइव में हो गया।  यूनिवर्सल टेलीकॉम  का मुख्यालय बेंगलुरु में  स्थित  है तथा कंपनी पूरे भारत में नेटवर्क प्लैनिंग, नेटवर्क डिज़ाइन, आर एफ ऑप्टिमाइजेशन, नेटवर्क  ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस, प्रोजेक्ट क्रियान्वयन, आई टी सोलूशन्स इत्यादि सेवाएं भारत के विभिन्न प्रतिष्ठित टेलीकॉम कंपनियों को प्रदान कर रहीं है। यूनिवर्सल टेलीकॉम में चयनित छात्रों को फील्ड इंजीनियर तथा सर्वे इंजीनियर के पद पर अच्छी सैलरी पैकेज पर फाइनल प्लेसमेंट का ऑफर दिया गया है।  तेजी से बढ़ रही आबादी को विश्व स्तरीय टेलीकॉम सेवा देने में लगी टेलीकॉम कंपनियों में रोज़गार की संभावनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं।  संस्कृति विश्वविद्यालय बदलते तकनीकों से छात्रों को अवगत कराकर कॉर्पोरेट जगत में कार्य करने के लायक बनाने  के लिए  हमेशा से प्रतिबद्ध  रहा है।  यूनिवर्सल टेलीकॉम से फाइनल प्लेस्मेंट के लिए आये एच आर हेड  मो. फैज़ान बेग  ने छात्रों का कई राउंड साक्षात्कार लिया तथा छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के उपरांत उन्हें योग्य एवं कर्मठ पाकर प्रसन्न हुए और उन्हें सहर्ष फाइनल प्लेसमेंट का ऑफर लेटर प्रदान किया। आख़िरकार कंपनी ने २३ छात्रों का चयन किया।  कुलाधिपति श्री सचिन गुप्ता ने छात्रों,  शिक्षकों, एवं  परिवारजनों को बधाई  देते हुए  कहा कि छात्रों का अच्छे कंपनी में चयन  संस्कृति विश्वविद्यालय में दिए जा रहे उच्च गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा का ज्वलंत प्रमाण  एवं उदाहरण हैं। उप कुलाधिपति श्री राजेश गुप्ता ने कहा की छात्र जीवन में ज्ञानोपार्जन के बाद छात्र प्लेसमेंट प्रक्रिया के बाद धनोपार्जन की प्रक्रिया में लग जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.