मनीटैप को 1 मिलियन यूज़र्स ने इंस्टॉल किया

नई दिल्ली। ऐप आधारित क्रेडिट लाईन मनीटैप ने 1 मिलियन ग्राहकों द्वारा इंस्टॉल किए जाने का आंकड़ा पार कर लिया है। निम्न-मध्यम आय वर्ग वाले समूह को सेवाएं देने पर केंद्रित मनीटैप ने वार्शिक ब्याज दर 15 प्रतिशत से घटाकर 13 प्रतिशत कर दी है। कंपनी ने त्योहारों के मौसम के चलते पिछले तीन महीनों में तीन गुना वृद्धि दर्ज की और मौजूदा दियों के मौसम में भी यह काफी अच्छा व्यापार कर रही है।मनीटैप के अधिकांशग्राहकों का मासिक वेतन 35000 रु. है और उनकी उम्र 29 से 31 वर्श के बीच है तथा उन्हें जारी की जाने वाली औसत क्रेडिट लाईन, 85000 रु. है। अनुज काकर, सहसंस्थापक, मनीटैप ने कहा, हम भारत में दैनिक जरूरतों के लिए पैसे की कमी से पीडि़त लाखों भारतीयों को मनीटैप द्वारा प्रदान की जाने वाली संभावनाओं के लिए बहुत उत्साहित हैं। हम ग्राहकों को मोबाईल टेक्नॉलॉजी द्वारा तेजी से व आसानी से क्रेडिट लाईन प्राप्त करने में मदद करते हैं। 20,000 रु. प्रतिमाह की आय वाले मध्यम आय वर्ग के ग्राहक (वेतनभोगी व स्वरोजगारी) बिना कोलेटरल, जैसे सोना आदि रखे छोटी राषि के लिए अन्य वित्तीय संस्थानों से सेवाएं प्राप्त नहीं कर पाते हैं। इस जरूरत पर किसी वित्तीय संस्थान का ध्यान नहीं गया है। जब हमने ग्राहकों से बात की, तब वो न केवल इस समस्या का समाधान चाहते थे, बल्कि ऐसा उत्पाद चाहते थे, जो लचीला होने के साथ बहुत सुविधाजनक भी हो। मनीटैप पहली बार मोबाईल फोन पर सिंगल टैप के माध्यम से क्रेडिट उपलब्ध करा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.