न्यू देहली इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में अलुमनी मीट का आयोजन

नई दिल्ली । कॉरपोरेट दुनिया के अनुभवों के बारे में छात्रों को अवगत कराने के लिए नई देहली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (एनडीआईएम) द्वारा अलुमनी (पूर्व छात्र) मीट का आयोजन समय-समय पर विभिन्न शहरों में किया जाता है। इसी कड़ी में दिल्ली में दिसंबर के पहले सप्ताह में न्यू देहली इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के पूर्व विद्यार्थियों का मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कॉरपोरेट मिलन में दुनिया भर से संस्थान के 500 से अधिक पूर्व छात्रों एवं 600 से अधिक वर्तमान छात्रों ने भी भाग लिया । इस अलुमनी मीट में कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र रह चुके कई स्थापित कॉरपोरेट, उद्यमी और अधिकारी जुटे। इन पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने जीवन के सफलता और संघर्ष की कहानी वर्तमान छात्रों के साथ शेयर किया। इसमें लगभग आधी दशक पहले कॉलेज से पढ़कर बड़े-बड़े पदों पर रहकर देश की सेवा कर चुके कॉलेज के पुराने छात्रों ने भाग लिया और पुरानी यादों को ताजा किया। अलुमनी मीट के दौरान पूर्व छात्रों ने वर्तमान छात्रों के सवालों के जबाव भी दिए। बी एम बंसल, चेयरमैन, न्यू देहली इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने अपने सम्बोधन में कहा कि कॉलेज ने आज जो सफलता प्राप्त की है, उन पर उन्हें गर्व और प्रसन्नता है और ये सब हमारे अलुमनी के निरंतर मेहनत का नतीजा हैं। अलुमनी के द्वारा कैंपस में अपने मूल्यवान अनुभवों को साझा करने के लिए बी एम बंसल, चेयरमैन, न्यू देहली इंस्टिटयूट ऑफ मैनेजमेंट ने इन लोगों का आभार व्यक्त किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.