Neuberg Diagnostics ने सैन्य कर्मियों का ‘निःशुल्क’ परीक्षण किया

नई दिल्ली। सैन्य कर्मियों तथा उनके परिवार वालों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के तौर पर- भारत की चौथी सबसे बड़ी डायग्नॉस्टिक्स लैब श्रृंखला- न्यूबर्ग डायग्नॉस्टिक्स डेल्ही नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) में उनका निःशुल्क लीवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट तथा कंपलीट ब्लड काउंट टेस्ट कर रही है।

 

 

भारतीय सैन्य कर्मियों तथा उनके परिवार वालों को न्यूबर्ग के नोयडा स्थित लैब में निःशुल्क परीक्षण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। एनसीआर में कहीं भी स्थित उनके घरों से 31 जनवरी, 2021 तक जांच के नमूने एकत्रित करने की सुविधा भी प्रदान की गई है।

न्यूबर्ग डायग्नॉस्टिक्स की लैब सर्विसेस की मुखिया डॉ. अमृता सिंह का कहना है, “भारतीय सैन्य कर्मियों तथा उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का यह हमारा छोटा-सा प्रयास है। राष्ट्र की सुरक्षा एवं कुशलता की दिशा में किए गए उनके योगदान के लिए हम उनको धन्यवाद देते हैं।“

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.