एनआइए ने राजा पीटर को बताया रमेश मुंडा हत्याकांड का मास्टरमाइंड

रांची : रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में एनआइए ने सोमवार को पूर्व मंत्री राजा पीटर सहित 15 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है. चार्जशीट में एनआइए ने राजा पीटर को हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया है. कहा है कि रमेश सिंह मुंडा की हत्या के पूर्व राजा पीटर ने माओवादियों को बड़ी राशि और हथियार भी उपलब्ध कराये थे. रमेश सिंह मुंडा की हत्या के बाद राजा पीटर तमाड़ से विधानसभा चुनाव में खड़ा हुआ. उसने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए माओवादियाें के साथ साजिश रची थी. तमाड़ से विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भी उसने माओवादियों का सहयोग लिया था.
एनआइए ने एक करोड़ का इनामी प्रशांत बोस, प्रयाग मांझी के अलावा 25 लाख का इनामी पतिराम मांझी, 10 लाख के इनामी रहे कुंदन पाहन और राजा पीटर के अंगरक्षक रहे शेषनाथ सिंह खेरवार को भी आरोपी बनाया है. मामले में फिलहाल सात आरोपी जेल में हैं. आठ फरार हैं. चार्जशीट में कहा गया है कि घांसी राम मुंडा, तुलसी दास और पवन लोहरा की मौत हो गयी है, पर इनके खिलाफ आरोप बनता है. सोनू, राजेश, मछुआ, महेश और अन्य के खिलाफ जांच जारी है.
जदयू के तमाड़ से विधायक और मंत्री रहे रमेश सिंह मुंडा की नौ जुलाई 2008 को बुंडू के एसएस हाइ स्कूल परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में माओवादियों ने हत्या कर दी थी. उनके अंगरक्षक सहित तीन अन्य लोग भी मारे गये थे. मामले को एनआइए ने राज्य सरकार की अनुशंसा के बाद टेकओवर कर 31 मार्च 2017 को कांड संख्या आरसी-11/2017/एनआइए/डीएलआइ दर्ज किया था. महज एक साल एक दिन में एजेंसी ने चार्जशीट दाखिल कर दिया.

इनके खिलाफ चार्जशीट :

1. गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर, पूर्व उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री, झारखंड (09 अक्तूबर 2017 को गिरफ्तार, जेल)
2. शेषनाथ सिंह खेरवार, एएसआइ, धनबाद जिला बल, पीटर का पूर्व अंगरक्षक (07 अक्तूबर 2017 को गिरफ्तार, जेल)
3. प्रफुल्ल कुमार महतो उर्फ भक्ति महतो (15 जनवरी 2018 को गिरफ्तार, जेल)
4. जय गणेश उर्फ जय गणेश लोहरा (15 जनवरी 2018 को गिरफ्तार, जेल)
5. अंबुश मुंडू उर्फ भीम (15 जनवरी 2018 को गिरफ्तार, जेल)
6. बलराम साहु उर्फ बोलो उर्फ डेविड उर्फ राजू उर्फ अली खान (14 सितंबर 2009 को गिरफ्तार, जेल)
7. कुंदन पाहन उर्फ विकास दा उर्फ आशीष (10 लाख का इनामी, 25 मई 2017 को सरेंडर के बाद जेल)
8. राधे श्याम बड़ाईक (फरार)
9. भाजोहरी सिंह मुंडा (फरार)
10. कृषि डांगिल उर्फ सुशील डांगिल उर्फ विनोद(फरार)
11. गुरुआ मुंडा (फरार)
12. विवेक जी उर्फ विवेक दा उर्फ प्रयाग मांझी उर्फ करण दा उर्फ फुच्चू उर्फ लीटरा (माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य, एक करोड़ का इनामी, फरार)
13. रमेश उर्फ तूफान दा उर्फ अनल दा उर्फ पतिराम मांझी उर्फ पतिराम मरांडी (माओवादी सैक सदस्य, 25 लाख का इनामी, फरार)
14. राजेश दा उर्फ राजेश संताल उर्फ फूलचंद टुड्डू (फरार)
15. मनीष दा उर्फ प्रशांत बोस उर्फ किशन दा उर्फ बूढ़ा (माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य, एक करोड़ का इनामी, फरार)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.